BIT Mesra के छात्र की पटना में मौत, हॉस्टल में मिला शव

Patna News: पटना के बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) के 19 वर्षीय छात्र रौनित कुमार ने आत्महत्या कर ली. उसका शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला. रौनित पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

By Anshuman Parashar | January 27, 2025 5:10 PM

Patna News: पटना स्थित बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. 19 वर्षीय रौनित कुमार, जो BCA फर्स्ट ईयर का छात्र था, जिसका शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला. वह पटना जिले का निवासी था और कॉलेज दूर होने के कारण हॉस्टल में रह रहा था.

हॉस्टल के कमरे में मिला शव

घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. रौनित ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था, जिसके चलते पुलिस को दरवाजा तोड़कर अंदर जाना पड़ा. कमरे की स्थिति और अन्य साक्ष्यों की जांच के लिए FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है.

डिप्रेशन में था छात्र

सचिवालय DSP-1 अन्नू कुमारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. परिजनों ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. पुलिस के अनुसार, रौनित कुछ दिनों से डिप्रेशन में था, जिसके कारण संभवतः उसने यह कदम उठाया. घटना के बाद से BIT के छात्रों और स्टाफ में शोक का माहौल है. रौनित एक होनहार छात्र माना जाता था, और उसकी असमय मौत ने सबको हिला कर रख दिया है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.

ये भी पढ़े: बेतिया में अपराध की बड़ी साजिश का हुआ पर्दाफाश , पुलिस ने हथियार के साथ 6 को किया गिरफ्तार

शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. रौनित के डिप्रेशन का कारण और आत्महत्या की पृष्ठभूमि को समझने के लिए पुलिस परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है.


Next Article

Exit mobile version