Patna News: पोखर में मिला तीन दिन से गायब बच्चे का शव, घर का था इकलौता चिराग
Patna News: राजधानी पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव से तीन साल का बच्चा गुरुवार की शाम से गायब था. वह अपने नानी के घर आया था. आज रविवार को गांव के गढ़िया कोना के पोखर से बच्चे का शव बरामद किया गया है.
Patna News: राजधानी पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव से तीन साल का बच्चा गुरुवार की शाम से गायब था. वह अपने नानी के घर आया था. आज रविवार को गांव के गढ़िया कोना के पोखर से बच्चे का शव बरामद किया गया है. मृत बच्चे की पहचान ऋषभ कुमार के रूप में की गई है. इस मामले में डीएसपी 2 पंकज कुमार के निर्देश पर शाहजहांपुर थाने की पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है.
बच्चे के नाना का नाम सरोज यादव है. जबकि मां का नाम प्रियंका कुमारी है जो अपने मायके सिगरियावां कई महीनों से आई हुई थी. पुलिस की ओर से डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया था. खोजबीन लगातार जारी है.
विधवा महिला पर लगा था गायब करने का आरोप
बता दें कि इस मामले में शनिवार को गांव की एक विधवा महिला पर बच्चों को गायब कर देने का आरोप लगाया गया था. महिला उस समय गांव छोड़कर चली गई थी. मामले में महिला खुसरूपुर थाना में सरेंडर कर चुकी है. बच्चे की बॉडी मिलने के बाद सिगरियावां गांव में हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई है. मौके पर ग्रामीण एसपी और डीएसपी 2 पंकज कुमार पहुंचे हैं. एफएसएल की टीम को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: भोजपुरी जगत के मशहूर कलाकार विजय खरे का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
घर का था इकलौता चिराग
बच्चा ऋषभ फतुहा थाना क्षेत्र के शिवचक गांव का रहने वाला था. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतक प्रियंका और नीरज का इकलौता बेटा था. इस घटना के बाद माता-पिता, नाना-नानी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.