Patna News: शिक्षा विभाग ने जारी किया टॉल फ्री नंबर, विभागीय कर्मचारी कार्य के लिए पैसे मांगे तो करें इस नंबर पर फोन

Patna News: शिक्षा विभाग ने टॉल फ्री नंबर जारी किया है. शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि विभागीय कर्मचारी कार्य के लिए पैसे मांगे तो इस नंबर पर फोन कर शिकातय दर्ज करा सकते हैं.

By Radheshyam Kushwaha | January 22, 2025 9:23 PM

Patna News: राज्य के सरकारी स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थियों से उनके विभिन्न कार्यों के लिए शिक्षा विभाग का कोई भी कर्मचारी या पदाधिकारी राशि वसूलता है, तो इसकी सूचना विभागीय टॉल फ्री नंबर पर दर्ज करायी जा सकती है. यह टॉल फ्री नंबर 14417 और 18003454417 हैं. इसके अलावा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अलग-अलग श्रेणी बना कर शिकायत दर्ज करने के लिए बाकायदा अपने वाट्सएप वाले मोबाइल नंबर जारी किये हैं. शिकायतों को छह श्रेणियों में बांटा गया है. इस तरह की शिकायतें शिक्षा विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में प्राप्त होती हैं.

इस नंबर पर दर्ज कराए शिकायत

विद्यालय के आधारभूत संरचना से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए 92292 06201 पर अपनी समस्या बता सकते हैं. इस नंबर पर स्कूली भवनों की स्थिति, निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता, बेंच -डेस्क की उपलब्धता, शौचालय, पेयजल की सुविधा , विद्युत कनेक्शन, पंखा लाइट व बल्ब की उपलब्धता और चाहरदीवारी के निर्माण से जुड़ी इत्यादि की शिकायतें की जा सकेंगी. इसी नंबर पर विद्यालय संचालन मसलन समय सारण के हिसाब से कक्षा लगना, शिक्षकों के आचरण और एमडीएम संबंधी समस्याएं दर्ज करायी जा सकती हैं.

टोल फ्री नंबर जारी

शिक्षकों की स्थापना से संबंधित शिकायतें मोबाइल नंबर 92292 06202 पर दर्ज करायी जा सकती हैं. इसमें मातृत्व, चिकित्सा लीव की मंजूरी, सेवानिवृत्ति के लाभ , चिकित्सा दावा की प्रतिपूर्ति आदि की शिकायतें दर्ज करायी जा सकती हैं. इसी तरह योजना विद्यार्थियों की विभिन्न योजनाओं संबंधी और स्थानांतरण प्रमाणपत्र,अंकपत्र और प्रमाण पत्र आदि की शिकायतें बतायी जा सकती हैं. इसके लिए 92292 06203 मोबाइल नंबर अधिकृत किया गया है. वेंडर, संवेदक और आपूर्तिकर्ता से जुड़ी दिक्कतें 92292 06204 पर दर्ज कराने को कहा गया है. विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों से जुड़ी दिक्कतों के लिए 9110054295 नंबर जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार इन सभी तरह की समस्याओं को दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 14417 और 18003454417 नंबर भी सार्वजनिक किये गये हैं.

Also Read: Bihar Crime: कौन है वो गैंग जिसने पूर्व विधायक अनंत सिंह पर किया हमला, जिसका फोन बजते ही होता है काम

Next Article

Exit mobile version