पटना के मारवाड़ी बासा होटल में लगी आग, अफरातफरी का माहौल, मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां मौजूद

Patna News: बिहार की राजधानी पटना जंक्शन के सामने वाली सड़क फ्रेजर रोड पर चर्चित होटल मारवाड़ी बासा में रविवार सुबह भीषण आग लग गई है. आग लगने से मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया है.

By Abhinandan Pandey | September 15, 2024 9:37 AM

Patna News: बिहार की राजधानी पटना जंक्शन के सामने वाली सड़क फ्रेजर रोड पर चर्चित होटल मारवाड़ी बासा में रविवार सुबह भीषण आग लग गई है. आग लगने से मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया है. बता दें जिस वक्त आग लगी काफी लोग उस होटल में ठहरे थे सभी लोग घबरा कर बाहर निकल रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक आग होटल के गोडाउन में लगी है. जहां कई सोफे सहित अन्य सामान रखे हुए थे. जिस कारण आग तेजी से फैल गई और अब विकराल रूप ले ली है.

आग पर काबू पाने में जुटी हैं दमकल की पांच गाड़ियां

इस बड़ी घटना पर नियंत्रण पाने के लिए होटल के कर्मचारी रसोई गैस के सिलेंडर होटल से बाहर निकाल रहे थे. पहले होटल के कर्मी अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद पुलिस और दमकल को सूचना दी गई. बता दें कि मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची है, जो आग पर काबू पाने में जुटी है.

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. सुबह का समय था इस वजह से होटल में ज्यादा लोग नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Also Read: आईएएस संजीव हंस आय से अधिक संपत्ति मामले में जाएंगे जेल? राज्य सरकार ने कार्रवाई करने की दी अनुमति…

जब आग लगी होटल में ज्यादा लोग नहीं थे मौजूद

बता दें की इस होटल में कुल 95 कमरे हैं. जिस बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी, उसकी गैलरी पतली और संकीर्ण है. जिसकी वजह से आग बुझाने में बहुत परेशानियां हो रही हैं. इस होटल की बिल्डिंग भी काफी पुरानी है. जब आग लगी सुबह का समय था जिस वजह से ज्यादा लोग होटल में मौजूद नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे रवाना

Next Article

Exit mobile version