15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: पटना में अलाव के धुएं से मासूम की मौत, परिवार के तीन लोगों की स्थिति गंभीर

Patna News: राजधानी पटना में गुरुवार की देर शाम अलाव के धुएं से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं परिवार के तीन लोग बेहोश हो गए. यह घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड की है.

Patna News: राजधानी पटना में गुरुवार की देर शाम अलाव के धुएं से एक बच्ची की मौत हो गई. यह घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जनता रोड की है. वहीं परिवार की महिला समेत चार लोग बेहोश हो गए. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

बता दें कि जनता रोड स्थित पुराने मकान के एक कमरे में अमर कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. अमर की पत्नी ने ठंड से बचाव के लिए कमरे में अलाव जला दिया था. कमरे का दरवाजा और खिड़कियां भी बंद थी. गैस निकलने तक की जगह नहीं थी.

पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर

कमरे में गैस निकलने तक की जगह नहीं थी. जिसकी वजह से अलाव का धुआं कमरे में फैल गया. जिससे अमर, उसकी पत्नी प्रीति कुमारी, बेटा साहिल कुमार और बेटी सुहानी कुमारी का दम घुटने लगा, अमर चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे फिर दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया.

Also Read: पटना के इस इलाके से चलता था ठगी का धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर 5 साइबर ठगों को दबोचा

बच्ची की मौत, तीन का इलाज जारी

इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को भी दी. जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस आई और तुरंत अपनी गाड़ी से सभी को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बच्ची (सुहानी) को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पति-पत्नी और बेटे की हालत अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है. सबका इलाज चल रहा है. गर्दनीबाग थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. दम घुटने के कारणों की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें