Patna News: जाम से परेशान पटना के लोगों के लिए गुड न्यूज, ट्रैफिक एसपी ने लिया ये बड़ा फैसला
Patna News: बिहार की राजधानी पटना में लगातार जाम की समस्या देखने को मिल रही है. इससे आम लोग और सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों दोनों को काफी परेशानी होती है.
Patna News: पटना. जाम से परेशान पटना के लोगों के लिए ऐ गुड न्सूज है. जाम से निजात दिलाने के लिए पटना के ट्रैफिक एसपी ने बड़ा निर्णय लिया है. पटना के ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर पटना के बाहरी इलाकों के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. इस बदलाव के बाद शहर में जाम की समस्या कम होने की उम्मीद की जा रही है. अभी बिहार की राजधानी पटना में लगातार जाम की समस्या देखने को मिल रही है. इससे आम लोग और सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों दोनों को काफी परेशानी होती है. कई दफे जाम की वजह से परीक्षा छूट जाती है और कई बार जाम की वजह से भी बीच रास्ते में मरीज दम तोड़ देते हैं.
इन वाहरों के शहर में प्रवेश पर रोक
विभागीय जानकारी के अनुसार हाजीपुर (वैशाली) से बड़ी संख्या में ट्रक गांधी सेतु होकर पटना पहुंचता है. इस वजह से न्यू बाईपास, जीरो माईल, जगनपुरा, सिपारा पुल, बेउर मोड़ समेत कई इलाकों में जाम लग जाता है. इस वजह से ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने ट्रैफिक रूल में बदलाव किया है. इसको लेकर जो नया ट्रैफिक रूट तय किया गया है, उसके अनुसार बड़े वाहनों (ट्रक) को जीरो माईल से पश्चिम पटना शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए समय निश्चित किया गया है. बड़े वाहन (ट्रक) रात 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे. इसके बाद उनके लिए नो एंट्री के नियम लागू हो जाएंगे.
इन वाहनों को मिलेगी नियम में छूट
यातायात संबंधित परेशानियों से जूझ रहे लोगों का मानना है कि इस नियम के तहत यह फायदा होगा की लोगों को जाम की समस्या से बड़े पैमाने पर निजात मिलेगी. वैसे इस नियम के तहत आवश्यक सेवा (टैंकलोरी, इंधन आपूर्ति वाहन / दूध वाहन/एम्बुलेंस वाहन / शव वाहन / अग्नि शमन सेवाओं के वाहन) को बाहर रखा गया है. इमरजेंसी वाहन किसी भी इलाके में कभी भी जा सकेंगे. ऐसा कहा गया है इन वाहनों का शहर में आना अति जरूरी है लिहाजा इनको लेकर कोई भी रोक टोक लागू नहीं होंगे. बहरहाल जाम से रेंगते पटना को इस रूट प्लान से कितना राहत मिलता है यह आनेवाला समय बतायेगा.
Also Read: BSRTC के बेड़े में आयी 43 नई डीलक्स बसें, अब छोटे-बड़े शहरों से पटना आना होगा आसान