Patna News: राजद के राज्यसभा सदस्य संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी देने वाला हरियाणा का डॉन जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन है. जोगा डॉन हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का रहने वाला है. संजय यादव भी हरियाणा के रहने वाले हैं. जोगा डॉन ने हरियाणा के ही रहने वाले कांग्रेस के बड़े नेता रणदीप सुरजेवाला से भी रंगदारी मांगी थी. जोगा डॉन को नौ जनवरी, 2024 को फिलीपींस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे भारत लाने की तैयारी चल रही है. इसी बीच संजय यादव को धमकी दे दी गयी. उसके गैंग से जुड़े गैंगस्टर ने अमेरिका के सैक्रामेंटों शहर से सांसद संजय यादव को वाट्सएप नंबर 1(916) 664-1611 से कॉल किया था. जोगिंदर ग्योंग कुख्यात सुरेंद्र ग्योंग का छोटा भाई है. सुरेंद्र ग्योंग हरियाणा में आतंक का पर्याय बन गया था. 2017 में करनाल पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया था. सुरेंद्र के एनकाउंटर में जयदेव ने मुखबिरी की थी. इसलिए जोगा ने उससे बदला लिया.
डीपी पर लगा है शहीद भगत सिंह की तस्वीर
जिस वाटसएप नंबर से संजय यादव को धमकी दी गयी थी, उस वाट्सएप नंबर के डीपी पर शहीद भगत सिंह का फोटो लगा हुआ है. 18 जनवरी को सांसद को कॉल आया था. उसके बाद उन्होंने सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया था. इस मामले की जानकारी बिहार के डीजीपी, हरियाणा पुलिस, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी दे दी गयी है. इधर, सचिवालय थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले में इओयू की मदद ले रही है.
हरियाणा पुलिस का मोस्ट वांटेड है जोगा डॉन
जोगा डॉन हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में दूसरे नंबर पर था. 30 दिसंबर, 2017 को उसने करनाल के रहड़ा गांव के जयदेव की 13 गोली मार कर हत्या कर दी थी. तब से वह फरार है. कैथल पुलिस ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था. जयदेव हरियाणा पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर थे.
Also Read: Bihar Weather: आज कोहरे के आगोश में रहेगा पूरा बिहार, जानें आपके शहर में कब तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड