कल्चरल मीट की पहली बार मेजबानी करेगा आइआइटी पटना, स्पर्धाओं में दिखेगी प्रतिभा

Patna News बिहटा स्थित आइआइटी पटना में गुरुवार को ‘इंटर आइआइटी कल्चरल मीट 7.0’ का शुभारंभ हुआ. जिसमें देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) के करिब 3,850 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए और कल्चरल मीट का हिस्सा बने. इस मौके पर सभी छात्र-छात्राएं अगले चार दिनों तक सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

By RajeshKumar Ojha | December 26, 2024 9:50 PM

लाइफ रिपोर्टर@ पटना
Patna News हमारी एकता ही हमारी संस्कृति का असली रूप है. यह विविधता में एकता का प्रतीक है. भारत की संस्कृति सिर्फ एकरूपता में नहीं, बल्कि हमारे अद्वितीय एकता और विविधता में समाहित है. यह बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आइआइटी पटना में आयोजित सातवें इंटर आइआइटी कल्चरल मीट के उद्घाटन समारोह के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा की हमें यह समझने की आवश्यकता है कि हमारी असली पहचान किसी एक धर्म, क्षेत्र या भाषा से नहीं, बल्कि हमारी मानवता, समानता और समर्पण से बनती है. हमें गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर अपनी सच्ची पहचान को अपनाने और एक नयी दिशा में कदम बढ़ाने की आवश्यकता है, क्योंकि नकल से केवल रूप बदलता है, जबकि सच्ची पहचान तभी संभव है जब हम अपनी-अपनी मूल पहचान को स्वीकार करें.

यह उत्सव सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगा: प्रो टीएन सिंह
आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह ने कहा की यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आइआइटी पटना इस बड़े सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन कर रहा है. उन्होंने कहा कि संस्कृति के बिना अच्छे और बुरे के बीच अंतर करना बेहद कठिन है. यह उत्सव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगा. सातवें इंटर आइआइटी कल्चरल मीट में देशभर के 23 आइआइटी से लगभग 3850 छात्र-छात्राएं अपनी कला, संगीत और सांस्कृतिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं. यह चार दिवसीय आयोजन 29 दिसंबर तक चलेगा. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया.

47 प्रकार के विभिन्न प्रतियोगिताएं में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स
समारोह के समापन पर आइआइटी पटना के रजिस्ट्रार संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव के पहले दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें साइंस क्विज, हिंदी स्लैम पोएट्री, इंग्लिश स्लैम पोएट्री, इंग्लिश क्रिएटिव राइटिंग, फोटोशॉप बैटल, एक्टिंग और पियर ऑन स्टेज जैसे 47 प्रकार के विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल हैं.

यह उत्सव न केवल छात्रों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान कर रहा है, बल्कि यह हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर और विविधता में एकता के महत्व का भी एहसास करा रहा है. कार्यक्रम में अकादमिक विभाग के डीन प्रोफेसर एके ठाकुर, एसोसिएट डीन (स्टूडेंट अफेयर) डॉ पीके तिवारी, उदित सतीजा, अंकित कुमार तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.

कल्चरल मीट में आज होने वाले कार्यक्रम  
हिंदी क्रिएटिव राइटिंग, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, नाटक, क्विज, स्ट्रीट प्ले, डिबेट, स्टैंड अप, बैंड कंपीटीशन, अंग्रेजी पोएट्री राइटिंग, स्टेज प्ले, कुक ऑफ, पेंटिंग, इंडिया क्विज, माइम का आयोजन होगा. कार्यक्रम सुबह आठ बजे से शुरू होगा जो देर रात 11 बजे तक चलेगा. बता दें कि आइआइटी पटना में 29 दिसंबर 2024 तक चलने वाले इंटर आइआइटी कल्चरल मीट 7.0 की मेजबानी पहली बार आइआइटी पटना कर रहा है.  

ये भी पढ़ें… बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, पढ़िए एकलव्य के अंगूठा की क्यों कर रहे चर्चा

Next Article

Exit mobile version