Patna News: राजधानी में वाहन चोरों का कहर, पटना में थाना परिसर से 20 लाख की कार चोरी

Patna News पुलिस ने कार को जब्त करते हुए इस मामले में शराब माफिया राहुल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया. इधर, थाना परिसर से कार की चोरी के बाद पुलिस ने प्राइवेट ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

By RajeshKumar Ojha | February 5, 2025 5:31 PM

Patna News राजधानी पटना के एक थाना परिसर से कारा की चोरी का मामला सामने आया है. थाना परिसर से जो कार की चोरी हुई है पुलिस ने उस कार को अवैध शराब के साथ जब्त किया था. चोरी गई कार का वर्तमान में मूल्य करीब 20 लाख रुपया बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी से पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं. पुलिस को ही आधार बनाकर कार की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. यह पूरा मामला पटना के कंकड़बाग थाना से जुड़ा है.

दरअसल, कुछ दिन पहले पटना के कंकड़बाग पुलिस ने एक इंडीवर कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया था. कार से अवैध शराब मिलने पर पुलिस ने कार को जब्त कर उसे कंकड़बाग थाना क्षेत्र के नव निर्मित भवन के पास रखा था. लेकिन, यह कार 02 फरवरी को चोरी हो गई. कंकड़बाग पुलिस को जब इसकी बनक लगी तो हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी कैमरे के साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में अवैध शराब के साथ जब्त इंडिवर कार को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा ड्राइविंग कर ले जाते दिख रहा है. 2 फरवरी को कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित इंद्रा नगर के पोद्दार राय मंदिर के समीप थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कार में शराब रखा है.

पुलिस उक्त सूचना पर छापेमारी किया तो वहां कार लवारिश अवस्था में पड़ा था. पुलिस ने जब कार की तलाशी लिया तो कार में बड़ी मात्रा में शराब रखा था. पुलिस ने कार को जब्त करते हुए इस मामले में शराब माफिया राहुल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया. इधर, थाना परिसर से कार की चोरी के बाद पुलिस ने प्राइवेट ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें.. Patna News: पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, सभी दुकानें बंद, देखिए वीडियो…

Next Article

Exit mobile version