Patna News : मर्ज किये गये स्कूलों में सुबह की शिफ्ट में 50 प्रतिशत से भी कम बच्चों की उपस्थिति
जिले के मर्ज किये गये स्कूलों और जिन स्कूलों में कम जगह है, वहां दो शिफ्ट में स्कूल संचालित किये जा रहे हैं.
संवाददाता, पटना
जिले के मर्ज किये गये स्कूलों और जिन स्कूलों में कम जगह है, वहां दो शिफ्ट में स्कूल संचालित किये जा रहे हैं. जिले के करीब 73 भूमिहीन और भवनहीन प्रारंभिक स्कूलों का मूल विद्यालय में विलय किया गया है. इन स्कूलों में दो शिफ्ट में क्लास संचालित की जा रही है. इन स्कूलों में पहली शिफ्ट सुबह छह से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की पढ़ाई 11:30 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जा रही है. लेकिन इन स्कूलों में सुबह की शिफ्ट में 50 प्रतिशत से भी कम बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है. स्कूल के हेड मास्टर का कहना है कि ठंड की वजह से सुबह छह बजे की शिफ्ट में बच्चे कम संख्या में उपस्थित हो रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि मर्ज या फिर भूमिहीन स्कूल में जहां दो शिफ्ट में क्लास चल रही है, वहां नियमानुसार शिफ्ट का निर्धारण किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर दो शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूलों में कोई बच्चा अगर थोड़ी देर से भी पहुंचता है, तो उन पर शिक्षक विशेष ध्यान दें. इसके साथ ही बच्चों की जो क्लास छूट गयी है, उसके लिए अलग से एक्सट्रा क्लास आयोजित कर उन्हें पढ़ाएं. उन्होंने कहा कि टाइमिंग में बदलाव करने पर पूरे ओवरऑल आवर में भी कमी हो जायेगी. शिफ्ट इस अनुसार तय की गयी है कि दोनों शिफ्ट के बच्चे कम से कम पांच घंटे की पढ़ाई कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है