पटना के सूर्या अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचीं दमकल की 20 गाड़ियां

एक-एक कर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंच गईं. इसके बाद आग को बुझाने का प्रयास किया गया. घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है.

By RajeshKumar Ojha | May 29, 2024 11:26 PM
an image

पटना के फ्रेजर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट के 9वें तल्ले पर बुधवार (29 मई) की शाम आग लग गई. अचानक लगी इस आग से फ्लोर पर अफरातफरी मच गई. फ्लोर के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर एक-एक कर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंच गईं. इसके बाद आग को बुझाने का प्रयास किया गया. घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले शॉर्ट-सर्किट से एक फ्लैट में आग लगी और कुछ ही देर में दूसरे फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया. किसी तरह वहां रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना से सूर्या अपार्टमेंट में रहने वाले सभी लोगों में अफरातफरी मच गई अपार्टमेंट में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया.

घटना के बाद अग्निशमन विभाग के पास मौजूद 52 और 32 मीटर के दो हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के साथ 20 दमकल गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं. लेकिन आग अपार्टमेंट के पिछले हिस्से में लगी थी और वहां तक ​​पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था. इस कारण कुछ दूरी पर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के जरिए नौवीं मंजिल पर पानी का छिड़काव किया गया. लेकिन पानी फ्लैट तक नहीं पहुंच पा रहा था. इसके बाद सीढ़ियों के जरिए पाइप जोड़कर फ्लैट तक पानी पहुंचाया गया.

(खबर अपडेट हो रही है)

Exit mobile version