प्रह्लाद कुमार / Patna News. राज्य में सड़कों की लंबाई और चाैड़ाई बढ़ने के बाद गाड़ियों की रफ्तार भी बढ़ी है, जिससे सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं, तो कहीं दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़ी है. परिवहन विभाग के द्वारा रोड़ सेफ्टी की बैठक के आंकड़ों में सड़क दुर्घटनाओं में मधेपुरा सबसे ऊपर है. वहीं, जहानाबाद, पटना व रोहतास सहित सभी जिलों में पूर्व के वर्षों से अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं. रिपोर्ट में खगड़िया में दुर्घटना के बाद मरने वालों की संख्या सबसे अधिक बतायी गयी है. वहीं, अररिया, जहानाबाद, किशनगंज, सहरसा व पटना में दुर्घटना के बाद मरने वालों की संख्या पिछले साल की तुलना में अधिक बढ़ी है.
राज्य में सड़क दुर्घटना के मामले
आंकड़ों के मुताबिक मधेपुरा में 2023 में 133 और 2024 में 168 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इसी तरह से जहानाबाद में 81 और 100, पटना में 804 और 965, रोहतास में 263 और 314, सुपौल में 151 और 176, पूर्णिया में 200 व 231, सहरसा में109 और 124, किशनगंज में 61 और 69, गया में 395 और 430, सारण में 381 और 411, मधुबनी में 200 और 219, दरभंगा में 202 और 216, नालंदा में 269 और 275, बेगूसराय में 258 और 263 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. वहीं, कम दुर्घटना वाले जिलों में गोपालगंज में 2023 में 203 और 2024 में171, बक्सर में 130 और 103, बगहा में 75 और 57, शेखपुरा में 67 और 50, मुंगेर में सबसे कम 118 और 86 दुर्घटनाएं हुई हैं. आंकड़ों में देखा गया है कि जहां 2023 में कुल 8294 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. वहीं, 2024 में दुर्घटनाएं बढ़कर 8452 हो गयी हैं. यानी दुर्घटनाओं के आंकड़ें में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
Also Read: Munger News: जमालपुर से क्यूल तक बिछेगी तीसरी और चौथी रेल लाइन, रेलवे बोर्ड से मिली स्वीकृति
खगड़िया में सड़क दुर्घटना में मर रहे हैं सबसे अधिक लोग
रिपोर्ट के मुताबिक 2023 की तुलना 2024 के आंकड़ों से की गयी, तो खगड़िया में सड़क दुर्घटना में सबसे अधिक लोगों की मौत हो रही है. जहां खगड़िया में 2023 में 104, तो 2024 में 129 लोगों की मौत हुई है. इसी तरह से अररिया में 123 और 151, जहानाबाद में 60 और 72, किशनगंज में 53 और 63, सहरसा में 91 और 108,पटना में 588 और 687, कैमूर में 119 और 137 मौतें हुई हैं. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक नवगछिया में 2023 में 72, 2024 में 59 लोगों की मौत हुई है. इसी तरह अरवल में 61 और 45, नवादा में 176 और 125, मुंगेर 78 और 53, शेखपुरा में 60 और 34 मौत सड़क दुर्घटनाएं में हुई हैं. यानी कुल आंकड़ों में सड़क दुर्घटनाओं में 2023 में 6711 लोगों की और 2024 में 6690 लोगों की मौत हुई है.
एनएच के आसपास होने वाली दुर्घटनाएं में मरने वाले अधिक
रोड़ सेफ्टी के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के छह ऐसे एनएच हैं,जहां पर सड़क दुर्घटनाएं होने के बाद लोग इलाज के दौरान मर रहे हैं. यानी दुर्घटनाएं अति गंभीर होने के कारण कई लोगों की मौत दुर्घटना के वक्त हो रही है.वहीं, कई लोगों की मौत इलाज के दौरान हो रही है.
एनएच पर हुई दुर्घटना और मौत का आंकड़ा
- एनएच @दुर्घटना@ मौत
- एनएच 31@539@431
- एनएच 28@459@406
- एनएच 30@367@299
- एनएच 57@326@297
- एनएच 19@268@216
- एनएच दो@183@85