Patna News: पाटलिपुत्र विवि के नवनियुक्त प्रभारी कुलपति ने संभाला प्रभार, बोले-कर्मचारियों के प्रयास से होगा विवि का विकास

Patna News: पाटलिपुत्र विवि के नवनियुक्त प्रभारी कुलपति ने बुधवार को प्रभार संभाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के प्रयास से विवि का विकास करेंगे.

By Radheshyam Kushwaha | January 16, 2025 3:22 PM

Patna News: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नवनियुक्त प्रभारी कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने बुधवार को प्रभार संभाला. उन्होंने कहा कि गरिमा को उसके पौराणिक रूप में स्थापित करने की दिशा में पहल करेंगे. इसके लिए पाटलिपुत्र विवि के छात्र, शिक्षक व कर्मचारियों के साथ सामूहिक प्रयास करेंगे. सभी के साथ मिलकर यहां के प्रवेश, परीक्षा और परिणाम को ससमय करायेंगे. किसी कार्य को लेकर छात्रों को विवि का चक्कर नहीं लगाना पड़े, इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नवनियुक्त प्रभारी कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने यह बातें उस वक्त कहीं, जब वह बुधवार को प्रभार ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय के सभागार में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं का त्वरित निदान होगा. शिक्षक व कर्मचारियों की पदोन्नति व उनकी समस्याओं के लिए भी आवश्यक कदम उठाएं जायेंगे. उन्होंने कहा कि कुलपति के रूप में कुलाधिपति ने मुझ पर भरोसा किया है, जिस पर मैं खड़ा उतरने के प्रयास करूंगा.

कर्मचारियों के प्रयास से होगा विवि का विकास

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है, इसका काफी नाम है. इस विश्वविद्यालय में कुल 26 अंगीभूत, 45 सम्बद्ध, 02 राजकीय, 03 अल्पसंख्यक एवं 58 बीएड महाविद्यालय है. इनमें से एएन कॉलेज को ए प्लस, कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस को ए, टीपीएस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज एवं गंगा देवी महिला कॉलेज को नैक से बी ग्रेड प्राप्त हुए हैं. हम चाहेंगे कि जो ग्रेडिंग मिल रही उसको आगे बढ़ाएं और सभी अंगीभूत कॉलेज को नैक से ग्रेडिंग कराएं. इससे पूर्व प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो एवं कुलसचिव प्रो एनके झा ने नव नियुक्त कुलपति प्रो शरद कुमार यादव को बुके देकर स्वागत किया. कुलसचिव प्रो एनके झा ने प्रभार ग्रहण की प्रक्रिया को पूरा कराया. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो रिमझिम शील, परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार, वित्त पदाधिकारी देव प्रकाश, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के प्राचार्य प्रो इंद्रजीत राय, आरकेडी प्राचार्य डॉ जगन्नाथ गुप्ता, डीन प्रो छाया सिन्हा, प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार यादव, प्रो मधु प्रभा, प्रो सीता सिन्हा, प्रो विवेकानंद सिंह, प्रो पूनम, प्रो गजेंद्र गडकर, डॉ आरके परमहंस, सीनेट सदस्य डॉ अजय यादव आदि भी थे.

दो विश्वविद्यालयों का कार्यभार संभालना बड़ी चुनौती

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) के कुलपति शरद कुमार यादव ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. मौके पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं और भावी योजनाओं पर चर्चा की और कहा कि दो विश्वविद्यालयों का कार्यभार संभालना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन मेरी पूरी कोशिश होगी कि इस जिम्मेदारी को कुशलता से निभाऊं. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय को उन्नति की दिशा में आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. कुलपति यादव ने विश्वास जताया कि उनकी प्राथमिकता छात्रों और प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं का निदान करना होगा. उन्होंने कहा, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, और कुलाधिपति द्वारा मुझ पर जो भरोसा जताया गया है, उसे पूरी तत्परता और ईमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा.

Also Read: Bihar News: वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी पटना-आरा-सासाराम फोरलेन, सोन नदी पर बनेगा सातवां पुल

Next Article

Exit mobile version