20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: अब दीघा से एम्स गोलंबर सहित इन चार मार्गों पर भी चलेंगी सिटी बसें, जानें क्या होगा रूट

Patna News: पटना परिवहन विभाग ने आर ब्लॉक से कंगन घाट तक नगर बस सेवा शुरू करने का निर्णय 14 अक्तूबर को लिया था. लेकिन, विभाग ने गुरुवार को दो मार्गों की जगह अब चार मार्गों पर नगर सेवा चलाने का निर्णय लिया है. आर ब्लॉक से कंगन घाट तक के अलावा दीघा से एम्स पटना गोलंबर तक भी नगर बस सेवा शुरू की जायेगी.

Patna News: पटना परिवहन विभाग ने आर ब्लॉक से कंगन घाट तक नगर बस सेवा शुरू करने का निर्णय 14 अक्तूबर को लिया था. लेकिन, विभाग ने गुरुवार को दो मार्गों की जगह अब चार मार्गों पर नगर सेवा चलाने का निर्णय लिया है. आर ब्लॉक से कंगन घाट तक के अलावा दीघा से एम्स पटना गोलंबर तक भी नगर बस सेवा शुरू की जायेगी. विभाग ने इससे पूर्व आम लोगों और वाहन मालिकों से इस पर आपत्ति और सुझाव 21 अक्तूबर तक मांगे हैं.

अगर किसी तरह की आपत्ति नहीं आयी, तो इन चारों मार्गों पर एक साथ सीएनजी और इलेक्ट्रिक नगर बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा. विभागीय सूत्रों के मुताबिक आर ब्लॉक से कंगन घाट 25 किमी और दीघा से एम्स गोलंबर की दूरी 17 किमी है, जिसमें अप-डाउन मिलकर 12 से अधिक बसें चलेंगी.

कंगनघाट से आर ब्लॉक अप

गायघाट, कृष्णाघाट, पीएमसीएच, गांधी मैदान, एलसीटी घाट, दीघा घाट, स्टालिन नगर, कुर्जी बालू पर, राजीवनगर, न्यू पाटलिपुत्रा, इंद्रपुरी, महेश नगर, शिवपुरी, एसकेपुरी, पुनाईचक, दारोगा राय पथ मोड से होते हुए आर ब्लॉक तक.

Also Read: बिहार के बच्चे अब स्कूलों में नहीं होंगे टॉर्चर, बनेगी एंटी चाइल्ड बुलिंग कमेटी, जानें कैसे करेगी काम

आर ब्लॉक से कंगनघाट डाउन

दारोगा राय पथ मोड़, मोहनपुर पंप हाउस, पुनाईचक, एसकेपुरी, शिवपुरी, महेश नगर, न्यू पाटलिपुत्रा, इंद्रपुरी, राजीवनगर, कुर्जी बालू पर, स्टालिन नगर, दीघा घाट, एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गायघाट होते कंगनघाट तक.

दीघा से एम्स गोलंबर

अशोक राजपथ मोड़, रूपसपुर मोड, एम्स गोलंबर,

एम्स गोलंबर से दीघा

एम्स गोलंबर, रूपसपुर, अशोक राजपथ मोड़, दीघा घाट.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें