20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के इस जगह पर होगा साइबर थाने का नया पता, डीएम ने इन सरकारी भवनों के लिए भी दिए अहम निर्देश

Patna News: पटना के गांधी मैदान के पास साइबर थाने का नया भवन बनेगा. इसके अलावा जिले में 11 एसडीपीओ कार्यालय, आठ अग्निशामालय व भूमिहीन थानाें के अलावा ओपी, पुलिस लाइन के लिए जमीन की तलाश होगी.

Patna News: पटना के गांधी मैदान के पास साइबर थाने का नया भवन बनेगा. इसके अलावा जिले में 11 एसडीपीओ कार्यालय, आठ अग्निशामालय व भूमिहीन थानाें के अलावा ओपी, पुलिस लाइन के लिए जमीन की तलाश होगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले में भूमिहीन थानों, ओपी, पुलिस लाइन, अग्निशामालयों, नवसृजित कार्यालयों सहित सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लिए भूमि चिह्नित करने के कार्य में प्रगति की समीक्षा की.

उन्होंने अपर समाहर्ता को सीओ के माध्यम से कार्यों में तेजी लाते हुए मानकों के अनुसार उपयुक्त भूमि की जल्द उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि जमीन के हस्तानांतरण, एनओसी आदि के मामले में तेजी लायी जाये. अपर समाहर्ता को एक सप्ताह के अंदर ऐसे मामलों का निबटारा करने का निर्देश दिया.

डीएम ने जमीन खोजने में स्थिति का लिया जायजा

डीएम ने मसौढ़ी अनुमंडल में लहसुना, पिपरा, केवरा, पटना सदर व पटना सिटी अनुमंडल में चित्रगुप्त नगर, बाइपास, साइबर थाना, गांधी घाट थाना, गांधी सेतु, करभैया सहित विभिन्न थानों और ओपी के लिए, 11 नवसृजित एसडीपीओ के कार्यालय गांधी मैदान, राजीव नगर, शास्त्रीनगर, बिहटा, नौबतपुर, रामकृष्णा नगर, चौक, पुनपुन, बिक्रम, बख्तियारपुर व दीदारगंज, विभिन्न अनुमंडलों में पुलिस लाइन भवनों के निर्माण के लिए जमीन खोजने में अद्यतन स्थिति का जायजा लिया.

Also Read: बिहार के बच्चे अब स्कूलों में नहीं होंगे टॉर्चर, बनेगी एंटी चाइल्ड बुलिंग कमेटी, जानें कैसे करेगी काम

डीएम ने जमीन चिह्नित कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

सभी संबंधित सीओ को तत्परता से जमीन चिह्नित करने की कार्रवाई करने की बात कही. एसडीओ व एसडीपीओ को चिह्नित जमीन पर थानों के भवन निर्माण में आ रही बाधा को तुरंत दूर करने व बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस लाइन के लिए 20-20 एकड़, अग्निशामालय के लिए 20 से 28 डिसमिल, थाने के लिए अलग-अलग रकबा के जमीन संबंधी प्रस्ताव मांगा गया है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें