Patna News: पटना में चांदी कारोबारी की हत्या का आगरा से जुड़ा तार! CCTV फुटेज में दिखे दोनों शूटर
Patna News: पटना में चांदी कारोबारी की हत्या का तार आगरा से जुड़ रहा है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दोनों हत्यारे दिखे हैं. जानिए क्या है आगरा कनेक्शन?
Patna News: पटना के पीरबहोर थाने के बाकरगंज इमाम बाड़ा के पास चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या के तार आगरा से जुड़ रहे हैं. 65 साल के अवधेश की हत्या उनके बेडरूम में गोली मारकर रविवार की देर रात में कर दी गयी थी. सोमवार की सुबह से दोपहर तक पुलिस घटनास्थल की जांच करने में जुटी रही. पुलिस के साथ उनके भांजे भी थे. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दोनों अपराधियों की तस्वीर मिली है. वहीं अब इस हत्याकांड का आगरा से भी तार जुड़े होने की संभावना पुलिस को लग रही है. कारोबारी से जुड़ी कई अहम बातें सामने आयी हैं.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे हत्यारे, आगरा से जुड़ा हत्याकांड का तार
चांदी कारोबारी हत्याकांड की जांच के दौरान इससे जुड़े सीसीटीवी फुटेज जब पुलिस ने खंगाले तो दो अपराधी इसमें दिखे. फुटेज मृतक कारोबारी के भांजे को दिखाया गया, पर वह किसी को पहचान नहीं सके. पटना पुलिस की टीम ने फुटेज को आगरा पुलिस को भेज दिया है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि 2015 में आगरा के एमएम गेट थाने में अवधेश पर एक व्यक्ति की हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था. इस केस में पिछले माह ही फैसला आया. कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.
परिजनों ने कहा: अवधेश की पटना में किसी से दुश्मनी नहीं
परिजनों ने पुलिस को बताया है कि अवधेश की पटना में किसी से दुश्मनी नहीं थी. वे अकेले रहते थे. उनकी हत्या में कहीं- न-कहीं आगरा का काेई व्यक्ति है. हालांकि, दर्ज केस में परिजनों ने किसी को नामजद नहीं किया है. इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. परिजन शव को लेकर आगरा के लिए रवाना हा गये. उनका भांजा पटना में रहता है. पुलिस की एक टीम आगरा के लिए रवाना हो गयी है. आगरा में रहने वाले उनके बेटे से बात हुई है.
आधी रात को बेडरूम में घुसकर की थी हत्या
गौरतलब है कि पटना में जिस चांदी कारोबारी की हत्या हुई है वो मिठाई का दुकान भी चलाते थे. दुकान बंद करके वो अपने घर को लौटे. इस बीच घात लगाए अपराधी भी उनके बेडरूम तक पहुंच गए. अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर कारोबारी को छलनी कर दिया और मौके पर से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कारोबारी खून से लथपथ जमीन पर छटपटा रहे थे. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.