Patna News: पटना पुलिस ने चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा चोर, अब तक एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कर चुका है चोरी
Patna News: पटना पुलिस ने लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाला दिनेश कुमार उर्फ विजय, लंगड़ा को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा है.
Patna News: पटना के शास्त्रीनगर, कृष्णापुरी, पाटलिपुत्र, रूपसपुर, कंकड़बाग, चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाला दिनेश कुमार उर्फ विजय, लंगड़ा को पुलिस ने चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया है. गिरफ्तार आरोपित दिनेश मूल रूप से बढ़िया ओलाचक, हुसैन मोहल्ला थाना खुसरूपुर, पटना का निवासी है. फिलहाल वह रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक इलाके में रह रहा था. आरोपित छेनी से गेट और लॉक को तोड़ने में माहिर है. यह अकेला ही चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था. थानेदार राजकिशोर कुमार ने बताया कि कल चोरी करने के लिए आरोपित नेहरूनगर के मकान संख्या 68 में शाम के वक्त घुसा था तब तक लोगों हल्ला करना शुरू किया. उसी रास्ते से पाटलिपुत्र थाने की गश्ती गाड़ी गुजर रही थी, हल्ला सुनने के बाद चोर को पकड़ने में लग गयी और दिनेश पकड़ा गया. पुलिस ने दिनेश के पास से एक सोने की चेन, एक अंगूठी, एक नथिया, चांदी के चार छोटे-छोटे बल्ला बरामद किए हैं. पूछताछ में दिनेश ने बताया कि कृष्णापुरी थाना क्षेत्र के एक घर में चोरी कर वह पाटलिपुत्र थाना के नेहरू नगर के मकान संख्या 68 में चोरी करने घुसा था.
चार से छह के बीच चोरी करता था चोर
थानेदार ने बताया कि दिनेश ज्यादातर चोरी चार से छह के बीच करता था. ऑटो से आकर इलाका में घूमता रहता था. जहां गार्ड नहीं दिखा उसमें घुसकर लॉक को छेनी से उखाड़ कर घर में चोरी कर फरार हो जाता था. महज कुछ ही मिनटों में चोरी की घटना को अंजाम देता था. दिनेश ने कंकड़बाग में लगभग 27 लाख रुपए की चोरी की थी. शास्त्रीनगर में लगभग 17 लाख रुपए की चोरी की थी. वहीं राजधानी में अब तक दिनेश लगभग 1 करोड़ रुपए तक की संपत्ति की चोरी कर चुका है.
Also Read: Bihar News: नवादा में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने पहुंचा था युवक, आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ा
अब तक 10 मामले आए सामने
अभी तक दिनेश की संलिप्तता चोरी के 10 मामले सामने आए हैं. इसमें शास्त्रीनगर के 4, कृष्णापुरी के 2, चित्रगुप्त नगर 1, रूपसपुर 2 घटनाएं शामिल हैं. पुलिस फिलहाल और कांडों में इसकी संलिप्तता खंगालने के लिए पूछताछ कर रही है. पुलिस अब इसके द्वारा किये चोरी के सामान को बरामद करने में जुट गयी है. पूछताछ में आरोपित ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले के बारे में भी जानकारी दी है, जिसके लिए छापेमारी की जा रही है.