Patna News: पटना स्मार्ट सिटी के तहत जीपीओ गोलंबर के पास बन रहे मल्टी मॉडल हब को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. दिसम्बर में शुरू होने की पूरी संभावना है. इस काम तेजी से चल रहा है, ग्राउंड फ्लोर बन कर तैयार है. इसके ऊपरी तल का सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है. अभी पेंटिंग का काम चल रहा है. इसके बाद लाइटिंग, पानी, लिफ्ट आदि तैयार की जाएगी.
हालांकि, इसे इसी साल के जून तक तैयार किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश देरी हो गई. लेकिन, अब साल के अंतिम माह तक शुरू करने की तैयारी चल रही है. इसकी सीढ़ियां बन कर तैयार हैं. एस्केलेटर को भी लगा दिया गया है, लेकिन अभी निर्माणाधीन है. इसके शुरु होने से पटना जंक्शन पर वाहनों की भीड़ में कमी आएगी व ट्रेन से पटना जंक्शन आने वाले सब-वे होते हुए ट्रांसपोर्ट हब पहुंच कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए वाहनों का उपयोग कर सकेंगे.
Also Read: प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के पति का ब्रेन हेमरेज से निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
स्विटजरलैंड से मंगाया गया है एस्केलेटर और ट्रैवलेटर
बकरी बाजार से पटना जंक्शन तक तैयार हो रहे 440 मीटर का सब-वे का काम भी चल रहा है. हालांकि, कुछ दिनों पहले बारिश का पानी भरने से काम बाधित रहा था. लंबे समय से चल रहे इस प्रोजेक्ट का सिविल वर्क कुछ ही दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. खास बात यह है कि स्विटजरलैंड से एस्केलेटर, ट्रैवलेटर आदि मंगाया गया है. इस सब-वे के माध्यम से आप पटना जंक्शन तक पहुंच सकेंगे.
सिविल वर्क हो चुका है पूरा, बन चुकी है सुरंग
इसमें 118 मीटर ग्राउंड पर पाथ-वे है, जबकि 97 मीटर अंडरग्राउंड पाथ-वे है. करीब 320 मीटर का रास्ता सीधे जमीन के अंदर बने सुरंग से होते हुए जंक्शन के मुख्य भवन और महावीर मंदिर के दक्षिण की तरफ जाएगा. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि सिविल वर्क पूरा हो गया है. सब-वे की सुरंग भी बन चुकी है. उसमें एक्सलेटर, ट्रेवलेटर व लिफ्ट लगना है, जिसका सामान आ गया है. अब उसकी फिटिंग का काम शुरू होगा. इस वर्ष के अंत तक इसे पूरा कर चालू कर दिया जायेगा.
वीडियो भी देखें…