Patna News: सड़कों पर सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, आर-पार के मूड में अभ्यर्थी
Patna News पटना में सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है. ये अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. इनका कहना है कि हम लोगों की मांग पूरी नहीं होगी, हम लोग यहां से हटने वाले नहीं हैं. बल्कि हम लोग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज करेंगे.
Patna News पटना की सड़कों पर सोमवार को सिपाही भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थी ने प्रदर्शन किया. सिपाही भर्ती अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले ये सभी लोग 25 नवंबर से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दे रहे थे. इस अभ्यर्थियों के धरने को शिक्षक संघ का भी समर्थन मिल रहा है. गुरु रहमान, छात्र नेता दिलीप सहित कई शिक्षक और छात्र धरना स्थल पर मौजूद हैं. प्रदर्शन कर रहे सिपाही अभ्यर्थी लगातार अपनी मांग को पूरी करने के लिए सीएसबीसी से गुहार लगा रहे हैं.
सिपाही भर्ती अभ्यर्थी को अपना समर्थन देने के लिए गुरु रहमान धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. उनका दावा है कि 15000 की संख्या में आज अभ्यर्थी पहुंचे हैं, कल इनकी संख्या दोगुनी हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार ने आग्रह किया है कि महिला संवाद यात्रा पर निकलने से पहले सीएम इस समस्या को सुलझा लें.
इधर,छात्र नेता दिलीप का कहना है कि अगर सरकार बात नहीं तो हम लोग आमरण अनशन पर बैठेंगे. अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर मेरी मांग नहीं मानी गई तो अगले साल बिहार में विधानसभा का चुनाव में सरकार को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोग सिर्फ एक नहीं है. पूरे परिवार के साथ नीतीश कुमार का बायकॉट करेंगे.