25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: पटना में पूरे जोश और उमंग के साथ हो रही गणतंत्र दिवस की तैयारी, तिरंगा झंडा से लेकर इन चीजों की बढ़ी मांग

Patna News: राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस में अब मात्र चार दिन ही शेष रह गये हैं. इसे लेकर राजधानी के बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. स्कूल, कॉलेज से लेकर शहर के कई सामाजिक संस्थाओं में गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. वहीं तिरंगे के रंग में कई उत्पादों की बाजार में मांग बढ़ गयी है. गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित होने वाली झांकियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और परेड का रिहर्सल भी अब अपने अंतिम चरण में है.

Patna News: गणतंत्र दिवस को लेकर अभी से ही बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. जगह- जगह अस्थायी दुकानें सजने लगी हैं. इनमें तिरंगा झंडा, तिरंगा रिस्ट बैंड, स्टीकर, बैज आदि की काफी डिमांड है. बाजार में तिरंगा झंडा की कीमत पांच रुपये से लेकर 7600 रुपये तक है. इसके अलावा रिस्ट बैंड और स्टीकर भी दस रुपये से लेकर 25 रुपये तक के मिल रहे हैं. तिरंगे बैज की कीमत 20 रुपये से शुरू होकर 100 रुपये तक में है. विक्रेता राकेश कुमार ने बताया कि 26 जनवरी ऐसे उत्पादों की मांग बाजारों में आ जाती है. बता दें कि गांधी मैदान स्थित खादी मॉल, मौर्यालोक काम्प्लेक्स स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन और खादी कपड़ों की दुकानों में भी राष्ट्रीय झंडा विभिन्न साइज में उपलब्ध है.

खादी मॉल व खादी ग्रामोद्योग में विशेष कलेक्शन की मांग

खादी मॉल और खादी ग्रामोद्योग भवन (मौर्यालोक) में राष्ट्रीय ध्वज और देशभक्ति से जुड़े उत्पादों का विशेष कलेक्शन उपलब्ध हो गया है. इसमें तिरंगा झंडा, गांधी टोपी, तिरंगा साड़ी, कुर्ता-पजामा और अन्य आइटम शामिल हैं. मौर्यालोक परिसर स्थित गणपति खादी के प्रमुख सिद्धार्थ जैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर कुर्ता, पैजामा, गमछी, बंडी और गमछी की मांग अधिक है. युवा ग्राहक सेट खरीद रहे है. उन्होंने बताया कि कुर्ता छह सौ से लेकर 2500, पैजामा 350 से 600 रुपये, गमछी 100 से 400 रुपये के रेंज में है तो बंडी 1200 से लेकर 3000 रुपये के रेंज में उपलब्ध है.

खादी मॉल के प्रबंधक रमेश चौधरी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर खादी मॉल का कलेक्शन ग्राहकों को स्वदेशी उत्पादों के महत्व को समझाने और खादी को बढ़ावा देने का प्रयास है. तिरंगा झंडा और अन्य खादी उत्पादों की मांग बढ़ रही है. तिरंगा साड़ी, बंडी, दुपट्टा, गमछी और गांधी टोपी जैसी वस्तुएं मांग बढ़ी हैं.

Republic Day Parade Rehearsal 1
रिहर्सल करते जवान

बैज, रिबन आदि की कीमत

  • कपड़े का तिरंगा (बड़ा) : ~ 250-300
  • मध्यम साइज का तिरंगा : ~200-250
  • छोटे साइज का तिरंगा : ~100-150
  • कागज व कपड़े का झंडा : ~5-20
  • बैज : ~5 -50
  • कैप : ~ 5 – 30
  • तिरंगा हैंड बैड : ~5 – 20
  • तिरंगा रिबन : ~20 – 25
  • टेबल स्टैंड वाला तिरंगा : ~75 – 100
  • तिरंगा के साथ घड़ी : ~100 – 150

Also Read: Patna News: पीठासीन सम्मेलन में बोले राज्यपाल- दुनिया को हमारी लोकतांत्रिक मूल्यों से मिली सीख

यहां तैयार होता है तिरंगा

राष्ट्रीय झंडा बनाने का लाइसेंस कनार्टक, मध्य प्रदेश और मुंबई के कंपनी को प्राप्त है. यहां खादी का झंडा विधान के अनुसार तैयार होता है. यहीं से पूरे देश में सप्लाइ होती है.

साइज – कीमत रुपये में प्रति पीस में

  • 3 x 2 फुट – ~1300
  • 6 x4 फुट – ~3650
  • 9 x 6 फुट – ~7600
  • कार फ्लैट – ~300
  • टेबल फ्लैग (मेटल स्टैंड)- ~300
  • टेबल फ्लैग – ~100- 150
  • (यह दर खादी ग्रामोद्योग भवन का है)

खादी के उत्पादों की कीमत

  • गांधी टोपी: ~95
  • तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज): ~175 से 7145
  • कार फ्लैग: ~225 (स्टैंड के साथ)
  • तिरंगा साड़ी: ~799
  • तिरंगा पट्टा: ~225

Also Read: Patna News: हरियाणा के जोगा डॉन ने अमेरिका से कॉल कर सांसद संजय यादव से मांगी थी 20 करोड़ की रंगदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें