Patna News: पटना के बोरिंग रोड स्थित सुपर सिटी इनक्लेव 402 नम्बर फ़्लैट में शनिवार की दोपहर में भीषण आग लग गई. जिसे मौके पर लोगों में अफरा- तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँची और आग बुझाने में जुट गई.2 घंटे के मशक़्क़त के बाद टीम ने आग पर क़ाबू पा लिया है.आग लगने के बाद फ्लैटधारक सह बिल्डर अनिल कुमार और उनका परिवार फंस गया. साथ ही फ्लैट में फंसे अनिल कुमार सिंह व उनके परिजनों को सुरक्षित नीचे लाया गया. लेकिन अनिल कुमार की धुंआ और आग के कारण हालत काफी खराब हो गयी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी.
स्कूली बच्चों से भरी वाहन गड्ढे में पलटी , 8 बच्चे घायल
आज लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है
पटना के बोरिंग रोड में स्थित सुपर सिटी . बिल्डिंग में शनिवार दोपहर करीब तीन बजे भीषण आग लग गई. वैसे वहां के स्थानीय लोगों का कहना है की शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगी है. लोगों का कहना है की अचानक सुपर सिटी इनक्लेव बिल्डिंग के चौथे फ़्लोर से आग की तेज लपटें खिड़की से बाहर आती दिखी. फ़्लैट नम्बर 402 में भीषण आग लग गईआग लगने के बाद फ्लैटधारक सह बिल्डर अनिल कुमार और उनका परिवार फंस गया. साथ ही फ्लैट में फंसे अनिल कुमार सिंह व उनके परिजनों को सुरक्षित नीचे लाया गया. लेकिन अनिल कुमार की धुंआ और आग के कारण हालत काफी खराब हो गयी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी.
बोरिंग रोड के इलाक़े में जाम लग गयी।फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया क़ि आग बुझाने में करीब 40 से ज़्यादा कर्मी जुटे हुए हैं, आग को बुझाने में 2 घंटे मशक्कत करना पड़ा तब जाकर फायर ब्रिगेड की टीम बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने में सफल हो पायी।