पटना के होटल में लेडी कांस्टेबल के साथ रेप, आरोपी भी बिहार पुलिस का जवान, महिला के पति ने किया यह खुलासा…
राजीवनगर रोड नंबर 16 स्थित होटल हैपी जर्नी में सोमवार की देर रात एक महिला सिपाही के साथ रेप हुआ. रेप करने का आरोप साथी पुरुष सिपाही राजीव कुमार पर है. आरा निवासी लेडी कांस्टेबल के पति धनंजय कुमार ने राजीव कुमार के खिलाफ बहला-फुसलाकर रेप करने की एफआइआर दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी कांस्टेबल राजीव कुमार को पूछताछ के बाद देर शाम कोर्ट भेज दिया.
राजीवनगर रोड नंबर 16 स्थित होटल हैपी जर्नी में सोमवार की देर रात एक महिला सिपाही के साथ रेप हुआ. रेप करने का आरोप साथी पुरुष सिपाही राजीव कुमार पर है. आरा निवासी लेडी कांस्टेबल के पति धनंजय कुमार ने राजीव कुमार के खिलाफ बहला-फुसलाकर रेप करने की एफआइआर दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी कांस्टेबल राजीव कुमार को पूछताछ के बाद देर शाम कोर्ट भेज दिया.
चार साल से सासाराम से ही चल रहा था दोनों में प्रेम-प्रसंग
पति धनंजय कुमार की ओर से दर्ज एफआइआर के अनुसार, लेडी कांस्टेबल महिला सशस्त्र वाहिनी, सासाराम में पोस्टेड है. फिलहाल उसकी ड्यूटी गर्दनीबाग हाइस्कूल केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही बहाली के लिए पटना में लगी हुई है. इसी बीच कांस्टेबल राजीव कुमार इसे बहला-फुसलाकर होटल में ले गया और रेप किया. पति के मुताबिक विरोध करने पर आरोपित सिपाही व पति के बीच हंगामा व लप्पड़-थप्पड़ भी हुआ. मंगलवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. वहीं बताया जा रहा है कि राजीव सहरसा पुलिस लाइन में आर्मरर है. दोनों के बीच चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. सासाराम में दोनों एक साथ तैनात रह चुके हैं. महिला सिपाही को जवान बेटी है. राजीव का भी बाल-बच्चा बड़ा हो चुका है.
सर्विलांस से मिला लोकेशन
धनंजय कुमार के अनुसार, लेडी कांस्टेबल के पति धनंजय कुमार को बीते सोमवार की रात पत्नी के साथ जबरदस्ती करने की सूचना मिली. सर्विलांस से पत्नी का लोकशन राजीव नगर स्थित हैपी जर्नी होटल का मिला. इसकी सूचना उसने पुलिस के अधिकारियों को दी और खुद वहां पहुंच गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गयी. फिर आरोपित को पकड़कर राजीव नगर थाना लाया गया. राजीवनगर थाना के प्रभारी थानेदार योगेंद्र कुमार ने बताया कि महिला सिपाही को महिला थाना में रखा गया है. उसका कोर्ट में बुधवार को बयान दर्ज कराया जायेगा. उसकी इजाजत से उसका मेडिकल टेस्ट कराया जायेगा. आरोपित राजीव को जेल भेज दिया गया. महिला के बयान पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Also Read: Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव को प्रभावित करने की साजिश में पाकिस्तान, भेजे करोड़ों के नकली नोट, खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट
पति को था शक
कांस्टेबल के पति को पहले ही दोनों के बीच संबंध को लेकर शक था. इसी बीच उसके पति को सूचना मिली कि दोनों पटना के एक होटल में ठहरे में हुए हैं. उसने पत्नी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया. उसने इसकी सूचना सिटी एपी को भी दी. जिन्होंने संबंधित थाने के इसकी जांच करने के लिए कहा. मंगलवार दोपहर पुलिस ने उनको होटल से पकड़ा लिया.
Posted By: Thakur Shaktilochan