Patna Smart Meter: स्मार्ट मीटर का नेटवर्क फिर से हुआ फेल, परेशानी में पांच लाख बिजली उपभोक्ता

Patna News राजधानी में बिजली उपभोक्ताओं को तीसरी बार स्मार्ट मीटर नेटवर्क फेल की परेशानी का सामना पड़ रहा है. मई में शहर ही नहीं पूरे प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को करीब 20 दिनों तक स्मार्ट मीटर नेटवर्क के फेल होने की समस्या का सामना करना पड़ा था.

By RajeshKumar Ojha | September 9, 2024 10:58 PM

Patna News राजधानी पटना में बिजली उपभोक्ताओं को फिर से स्मार्ट मीटर के नेटवर्क फेल हाेने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले सप्ताह के शुक्रवार से नेटवर्क फेल हाेने के बाद पेसू के उपभोक्ता केंद्र में शिकायतकर्ता का जमावड़ा लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम से ही पेसू के इस्ट व वेस्ट जोन में पांच लाख उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर नेटवर्क का सर्वर डाउन हो गया.

इसके बाद स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के बावजूद भी बिजली कटी रही. वहीं कई बिजली उपभोक्ताओं का रिचार्ज के बाद भी मीटर बैलेंस माइनस में दिख रहा है. सूत्रों की मानें तो प्रदेश में लगातार स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे सर्वर पर लोड अधिक होने की वजह से उपभोक्ता एप पर मौजूदा बैलेंस नहीं दिख रहा है. ऐसी स्थिति में बिजली उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराने के लिए अपने नजदीकी ऑरेंज पे काउंटर पर जाना पड़ रहा है.

चार महीने में तीन बार हुआ स्मार्ट मीटर नेटवर्क फेल

 पिछले चार महीने में राजधानी में बिजली उपभोक्ताओं को तीसरी बार स्मार्ट मीटर नेटवर्क फेल की परेशानी का सामना पड़ रहा है. मई में शहर ही नहीं पूरे प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को करीब 20 दिनों तक स्मार्ट मीटर नेटवर्क के फेल होने की समस्या का सामना करना पड़ा था. इसके बाद जुलाई के शुरुआती दिनों में भी करीब चार दिन नेटवर्क फेल हो गया था.

Next Article

Exit mobile version