बिहार: बेटा-बहू करते थे मारपीट, बूढ़े मां-बाप ने गंगा में कूद कर दे दी जान
बहू और बेटे की प्रताड़ना से तंग दानापुर के बुजुर्ग दंपती ने गुरुवार की रात पीपा पुल घाट पर गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. दंपती की पहचान शाहपुर थाने के हनुमानगंज निवासी चंद्रेश्वर प्रसाद उर्फ भोंदू (65) व उनकी पत्नी सावित्री देवी(50) के रूप में हुई है.
बहू और बेटे की प्रताड़ना से तंग दानापुर के बुजुर्ग दंपती ने गुरुवार की रात पीपा पुल घाट पर गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. दंपती की पहचान शाहपुर थाने के हनुमानगंज निवासी चंद्रेश्वर प्रसाद उर्फ भोंदू (65) व उनकी पत्नी सावित्री देवी(50) के रूप में हुई है.
चंद्रेश्वर के भाई अरविंद ने बताया कि चंद्रेश्वर के दो बेटे हैं -रामावतार और राकेश. गुरुवार को किसी बात को लेकर बेटा व और बहू के साथ उनका झगड़ा हुआ था. इसके बाद बेटे और बहू ने मां-बाप को मारपीट कर घर में बंद कर दिया. गुस्साये दपंती किसी तरह घर से निकले और पीपा पुल घाट पर आ गये, वहां कुछ देर बैठे और बातें की, इसके बाद दोनों ने गंगा में छलांग लगा दी, शुक्रवार को ही उनका शव निकाल लिया गया था.
थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि पीपा पुल घाट पर गंगा नदी में आत्महत्या करने वाले दंपती की शिनाख्त उनके बेटे रामावतार ने की है. उन्होंने बताया कि शाहपुर थाने के हनुमानगंज निवासी चंद्रेश्वर प्रसाद किसान थे.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में फिर सक्रिय हुआ मानसून, पटना समेत कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी
POSTED BY: Thakur Shaktilochan