Patna News: जुलूस और जाम को संभालने के लिए शहर में बनेंगे दस नये ट्रैफिक ओपी, एसआई रैंक के पदाधिकारी को मिलेगी कमान

Patna News: पटना शहर में मूलभूत संरचनाओं में बदलाव होना है. जुलूस और जाम को संभालने के लिए शहर में 10 नये ओपी बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए भी स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | January 20, 2025 7:01 AM

Patna News: पटना शहर में जाम की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अतिरिक्त ट्रैफिक जवानों के साथ-साथ 10 नये ओपी बनाने का निर्णय लिया है. ओपी में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की जवाबदेही रहेगी कि शहर में लगने वाले जाम और जुलूस व धरना प्रदर्शन को संभालेंगे. इनका साथ देने के लिये सार्जेंट को भी लगाया जायेगा. सोमवार को ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान शहर में बनने वाले 10 नये ओपी से संबंधित जानकारी देंगे. इसके अलावा शहर में होने वाले स्ट्रक्चरल बदलाव के बारे में भी जानकारी दी जायेगी.

शहर में मूलभूत संरचनाओं में होगा बदलाव

शहर में मूलभूत संरचनाओं में बदलाव होना है. इसके लिए भी स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शहर में 30 स्थान ऐसे हैं, जहां की संरचनाओं में बदलाव कर ट्रैफिक व्यवस्था और सुदृढ़ किया जा सकता है. इस प्रस्ताव की मंजूरी मिल गयी है. इस कार्य में ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ अन्य विभागों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. टीम बनाकर ये सारे बदलाव किये जायेंगे.

ट्रैफिक सुधार को लेकर होने हैं प्रमुख बदलाव

1- शहर के प्रमुख चौराहा पर बने गोलंबर को किया जा रहा छोटा
2- एक दर्जन से अधिक जगहों पर रूट डायवर्जन
3- अवैध रोड कट को बंद करना
4- सीसीटीवी से अवैध पार्किंग पर जुर्माना
5- अनाधिकृत ऑटो स्टैंड और अवैध पार्किंग को हटाने की कार्रवाई

Also Read: शराब-ताड़ी का धंधा छोड़ने वाले 96 हजार से अधिक परिवारों की गरीबी हुई दूर, सरकार की इस योजना से सुधरी स्थिति

Next Article

Exit mobile version