Patna News: फुलवारीशरीफ में दो गुटों के बीच मारपीट से तनाव, छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

Patna News पटना से सटे फुलवारीशरीफ में दो गुटों के बीच हुए मारपीट के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

By RajeshKumar Ojha | September 6, 2024 10:30 PM

Patna News फुलवारीशरीफ के संगत पर शुक्रवार की दोपहर पशुओं को अपने कब्जे में लेकर गौशाला भेज रहे गौर रक्षा दल के सदस्यों और पशु व्यापारियों के बीच हिंसक झड़प और पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया. झड़प होते ही शहर की दुकानें बंद हो गयीं. बाजार में खरीदारी करने आये लोगों में भगदड़ मच गयी. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हालात को काबू कर लिया.

पुलिस टीम मारपीट और पथराव में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान, सचिवालय डीएसपी, एसपी, फुलवारीशरीफ, जानीपुर, खगौल, बेऊर, गर्दनीबाग समेत आसपास के कई थानों की पुलिस व बिहार सैप के जवान रॉयट कंट्रोल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे. इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी बुला लिया गया. एसपी टीम के साथ इलाके में फ्लैग मार्च कर शांति माहौल बनाने की अपील करते दिखायी दिये. वहीं, घटना के बाद पहुंचे डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भी दिशा-निर्देश दिये.

गौशाला भेजने की तैयारी में थे पशु रक्षा दल, अचानक पहुंच गया पशु व्यापारियों का जत्था

जानकारी के मुताबिक, फुलवारीशरीफ में पशु व्यापारियों द्वारा एक ट्रक में लाये गये पशुओं को देख कर दो दिन पहले गौ रक्षा दल के लोगों ने पशुओं को जबरन अपने कब्जे में ले रखा था. इस मामले को लेकर संगत पर फुलवारीशरीफ और पशु व्यापारियों के बीच तनाव का माहौल था. इस मामले में फुलवारीशरीफ थाने में पशु व्यापारियों की तरफ से पशु लूटने और मारपीट का मामला भी दर्ज हुआ था. इस बीच संगत पर से घायल पशुओं को गौशाला भेजने में लोग लगे हुए थे, तभी अचानक पशु व्यापारियों का जत्था वहां पहुंचा और उन पर हमला कर दिया. पशु व्यापारी अपने पशुओं को वहां से ले जाना चाह रहे थे, जिसका विरोध करने पर दोनों ओर से पथराव और मारपीट शुरू हो गयी. देखते-ही-देखते दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे.

ये भी पढ़ें…Bihar Land Survey: वंशावली को लेकर नहीं हों परेशान, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

पुलिस ने की दुकान खोलने की अपील

सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंची और दुकानदारों से दुकानें खोलने की अपील की. फिर सिटी एसपी पश्चिम के नेतृत्व में पुलिस बल ने संगत पर, टमटम पड़ाव, सदर बाजार, चुनौती कुआं आदि इलाकों में फ्लैग मार्च किया. पटना सदर एसडीएम प्रशासनिक अधिकारी के साथ सीओ सुनील कुमार, बीडीओ विजय कुमार मिश्रा भी शहर में लगातार गश्त कर रहे थे. इस पूरे मामले में एएसपी विक्रम सेहाग ने कहा कि दो गुटों के बीच झड़प के बाद संगत पर मारपीट और पथराव की घटना हुई थी. दोनों तरफ से बवाल और मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है. मोबाइल में लिये गये वीडियो और सीसीटीवी फुटेज देख कर लोगों को पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. इलाके में शांति बनाये रखने के लिए पुलिस बल की तनाती की गयी है.

बयान…बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. विवाद का कारण क्या है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. माहौल शांतिपूर्ण है और दुकानदारों को दुकानें खोलने को कहा गया है.-राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/फुलवारी-शरीफ-में-दो-गुटों-के-बीच-मारपीट-के-बाद-तनाव.mp4

Next Article

Exit mobile version