Patna News: पटना शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के वरीय अधिकारी एक बड़े बदलाव की तैयारी में हैं. जाम मुक्त जिला बनाने के लिए पार्किंग की समस्या, संरचनाओं में बदलाव, सीसीटीवी, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के कार्यों में बदलाव समेत 16 योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है. बीते दिनों आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रैफिक समस्याओं से जुड़े कई एजेंडों पर मुहर भी लग गयी है. जल्द ही जिले में बदलाव की घोषणा की जायेगी. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने होने वाले बदलाव की समीक्षा कर ली है. उन्होंने बताया कि कुछ संरचनात्मक बदलावों की योजना बनायी गयी है. हमारी टीमें सर्वेक्षण कर रही हैं और सभी अवरोध बिंदुओं की पहचान कर रही हैं. फिलहाल 30 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 17 बिंदुओं पर काम भी शुरू कर दिया गया है. यातायात पुलिस, परिवहन अधिकारियों, आरसीडी इंजीनियरों के साथ मिल कर यह काम किया जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम से भी जुड़ कर काम हो रहा है.
अवैध पार्किंग के लिए दुकानदारों पर लगेगा फाइन
शहर की प्रमुख सड़कों और चौराहों पर हर दिन लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहता है. टीम की जांच में यह बात सामने आयी है कि सबसे अधिक अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के कारण जाम लग रहा है. इसके अलावा चल रहे विकास कार्य, भारी निर्माण वाहनों की लगातार आवाजाही, टूटी सड़कें, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा द्वारा उपद्रव, बेतरतीब पार्किंग और सड़कों पर अतिक्रमण ने मौजूदा समस्या को और बढ़ा दिया है. यही नहीं, टीम ने शहर के बड़े बाजारों को चिह्नित किया है, जहां अवैध पार्किंग के कारण सड़कें छोटी हो गयी हैं. इसके अलावा निर्माण कार्य भी हो रहा है. ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए नगर निगम के साथ मिल कर बाजार में पार्किंग जोन बनाने को कहा गया है. वहीं, अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई कर दुकानदारों पर फाइन लगाया जायेगा.
सर्वे कर इन जगहों पर किया जायेगा बदलाव
मिली जानकारी के अनुसार पटना जंक्शन, करबिगहिया, आशियाना-दीघा मोड़, जगदेव पथ, बोरिंग रोड क्रॉसिंग, गांधी मैदान, प्रदर्शनी रोड, अशोक राजपथ, सगुना मोड़, राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास, नाला रोड और पॉलिटेक्निक तिराहे के पास सड़कें जाम रहती हैं. यहां टीम ने सर्वे किया है. आने वाले समय में यहां कुछ संचरचनाओं में बदलाव कर ट्रैफिक समस्या को दूर किया जा सकता है.
जहां ट्रैफिक सिग्नल की जरूरत नहीं, वहां से हटेंगे
शहर में कई जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं. टीम ने सर्वे किया कि बगैर ट्रैफिक सिग्नल के यहां की यातायात व्यवस्था ठीक थी, लेकिन जब से ट्रैफिक सिग्नल लगा, जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. वैसी जगहों को चिन्हित कर लिया गया है. वहां से ट्रैफिक सिग्नल को हटाया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी, ताकि अगर भविष्य में वहां फिर जाम लगा, तो पास से चेकपोस्ट के पदाधिकारी को तुरंत भेजा जा सके.
ऑटो स्टैंड व पार्किंग स्थान बनाने पर हो रहा विचार
एसपी ने कहा कि हम ऑटो स्टैंड और पार्किंग स्थान बनाने पर भी विचार कर रहे हैं. हम बिना पार्किंग लाइसेंस के संचालित होने वाले व्यावसायिक परिसरों की पहचान कर उन्हें रद्द कर रहे हैं. इसमें बैंक्वेट हॉल, होटल और कॉम्प्लेक्स, मॉल समेत अन्य प्रतिष्ठान शामिल होंगे.
ये होने हैं प्रमुख बदलाव
- सड़क चौड़ीकरण
- रूट डायवर्जन
- अवैध रोड कट को बंद करना
- सीसीटीवी से अवैध पार्किंग पर जुर्माना
- अनधिकृत ऑटो स्टैंड और अवैध पार्किंग पर कार्रवाई
- भारी वाहनों का समय और रूट निर्धारित करना
- अतिरिक्त पुलिस बल
- ट्रैफिक के लिए क्विक रिस्पांस सिस्टम टीम बनाना
- नगर निगम के साथ मिल कर अतिक्रमण मुक्त सड़क बनाना
- ट्रैफिक सिस्टम को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ना
रैली में सिविल और ट्रैफिक पुलिस के 100 बाइकर्स हुए शामिल
ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुक्रवार को अंतिम दिन था. इस मौके पर पटना जू के गेट नंबर 1 पर बाइक रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार, एसएसपी अवकाश कुमार और ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान भी मौजूद रहे. बाइक रैली जू के गेट नंबर 1 से निकलकर हड़ताली मोड़ होते हुए अटल पथ के रास्ते मरीन ड्राइव होते हुए गांधी मैदान की ओर आयुक्त कार्यालय पहुंची. वहां से बापू सभागार के पास जाकर बाइक रैली संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत में बाइक रैली को एडीजी ट्रैफिक और एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाइक रैली में सिविल और ट्रैफिक पुलिस के 100 बाइक शामिल हुए. रैली के निकलने से पहले सभी बाइकर्स को ऑडियो-वीडियो के माध्यम से ट्रैफिक नियमों से संबंधित जागरूक किया गया.
ट्रैफिक एसपी की क्रिएटिविटी से हुए कई बदलाव
एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार ने कहा कि ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान की क्रिएटिविटी काम कर रही है. कई बदलाव हुए है और ट्रैफिक व्यवस्था सुधरी है. सड़क सुरक्षा सप्ताह में अलग-अलग कार्यक्रमों से लोगों को जागरूक किया गया है. जब तक लोगों में सेंस नहीं बढ़ेगा तबतक ट्रैफिक की समस्या नहीं सुधरेगी. वहीं एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि ट्रैफिक एसपी की अच्छी पहल है. इससे लोग जागरूक होंगे और ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे.
Also Read: Patna News: पहली बार शराब पीने के एक लाख से अधिक आरोपितों पर अब भी चल रहा मुकदमा, खत्म करायेगी सरकार