Patna News: पटना जंक्शन से एडीजे के बॉडीगार्ड का सामान चोरी, कारबाइन और कारतूस उड़ा ले गए चोर

Patna News: पटना जंक्शन पर चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिए हैं. बता दें कि गोपालगंज जिला के एडीजे के बॉडीगार्ड का कारबाइन और कारतूस उड़ा ले गए हैं.

By Abhinandan Pandey | December 17, 2024 10:31 PM

Patna News: राजधानी पटना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. गोपालगंज जिला के एडीजे के बॉडीगार्ड धनजी गोंड का बदमाशों ने टाटा-बक्सर ट्रेन से कारबाइन और 20 राउंड कारतूस चोरी कर लिया. यह घटना 16 दिसंबर की बताई जा रही है. बदमाशों ने पटना जंक्शन पर इस घटना को अंजाम दिया है.

धनजी गोंड ने पटना जंक्शन रेल थाने की पुलिस को बताया कि वे आरा जाने के लिए पटना जंक्शन आए हुए थे. प्लेटफार्म संख्या 5 पर टाटा-बक्सर ट्रेन लगी हुई थी. वे ट्रेन में बैठ गए और अपना बैग खिड़की पर लटका दिए. उसके बाद मोबाइल पर बात करने लगे. इसी बीच शातिरों ने उनका बैग गायब कर दिया.

बैग में था कारबाइन और 20 राउंड कारतूस

उसके बाद वे ट्रेन से उतरकर रेल थाने गए और शिकायत दर्ज कराई. बता दें कि उनके बैग में कपड़े, सरकारी कारबाइन, 20 राउंड कारतूस था. रेल पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन और आसपास का सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. जल्द ही शतीरों को पकड़ लिया जाएगा.

Also Read: बिहार में साथ रहना चाहते हैं 16 हजार शिक्षक दंपति, सरकार से लगाई तबादले की गुहार

दूसरे एडीजे के साथ ड्यूटी में आए थे पटना

धनजी गोंड ने आगे बताया कि वे सरकारी ड्यूटी पर एक एडीजे के साथ 13 दिसंबर को पटना आए हुए थे. उनलोगों को 17 दिसंबर को वापस गोपालगंज जाना था. 16 दिसंबर को वे अपने घर आरा जाने के लिए पटना जंक्शन आए थे. रेल पुलिस ने धनजी गोंड का बयान भी दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version