CBI अधिकारी बन करता था सोने की ठगी, पटना पुलिस ने मध्य प्रदेश के ठग को किया गिरफ्तार
गांधी मैदान थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सीबीआइ का फर्जी अधिकारी बन ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से सीबीआइ का फर्जी कार्ड समेत अन्य कागजात मिले हैं. पकड़े गये आरोपित का नाम हैदर अली है, जो मध्य प्रदेश के पिपरिया का रहने वाला है. आरोपित के कब्जे से पुलिस ने सोने की दो अंगूठी, एक ही नंबर की दो बाइक, मोबाइल, 26 हजार 500 रुपये नकद, स्कैन आधार कार्ड तथा डिजिटल नाप-तौल की मशीन जब्त की है.
गांधी मैदान थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सीबीआइ का फर्जी अधिकारी बन ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से सीबीआइ का फर्जी कार्ड समेत अन्य कागजात मिले हैं. पकड़े गये आरोपित का नाम हैदर अली है, जो मध्य प्रदेश के पिपरिया का रहने वाला है. आरोपित के कब्जे से पुलिस ने सोने की दो अंगूठी, एक ही नंबर की दो बाइक, मोबाइल, 26 हजार 500 रुपये नकद, स्कैन आधार कार्ड तथा डिजिटल नाप-तौल की मशीन जब्त की है.
नकली जेवर के बदले असली गहनों की करता था ठगी
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह ज्वेलरी चुराने वाले गिरोह का सदस्य है. पटना सहित पूरे बिहार के अलग-अलग जिलों में वह सीबीआइ अधिकारी बन ठगी का काम करता था. वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक एग्जीबिशन रोड में देर शाम उस वक्त पकड़ा गया, जब वह अपने तीन साथियों के साथ एक वृद्ध महिला को अपने को सीबीआइ अफसर बताकर उसके गहने लूटने जा रहा था. महिला को संदेह हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वह गिरफ्तार हो गया.
सीबीआइ अधिकारी बन सोने की ठगी करता था आरोपित
आरोपित के अन्य तीन साथी फरार हो गये. आरोपित ने बताया कि वह नकली ज्वेलरी के बदले असली गहनों की ठगी करता है. कदमकुआं में चिंता देवी, बुद्धा कॉलोनी, शास्त्रीनगर, कंकड़बाग आदि एरिया में ठगी कर चुका है. वहीं गांधी मैदान थाना प्रभारी रणजीत वत्स ने बताया कि आरोपित सीबीआइ अधिकारी बन सोने की ठगी करता था. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है, आरोपित कैसे लोगों से ठगी करता था इस मामले पुलिस में बड़ा खुलासा करेगी.
Also Read: Bihar Assembly session 2020 : पढ़ कर नहीं बिहार के इन विधायकों ने सुन कर ली शपथ
Posted by: Thakur Shaktilochan