15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: पटना के पुनपुन नदी में स्नान करने गये सात दोस्तों में से दो डूब गए, तालाश जारी

Patna News: पुनपुन नदी में स्नान करने गये सभी दोस्तों का उम्र 14 से लेकर 15 साल तक का है और सभी परसाबाजार थाना क्षेत्र के है.

Patna News: मसौढ़ी/फुलवारी शरीफ. पटना के पुनपुन नदी में स्नान करने गये सात दोस्तों में से दो दोस्त डूब गए. इस घटना के बाद शेष बचे पांच दोस्त नदी घाट से भाग निचले. पुलिस पांचों दोस्तों को थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है. इधर नदी में डूबे दोनों दोस्त की तालाश की जा रही है. हालांकि शाम साढ़ें पांच बजे तक एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची थी. सभी दोस्तों का उम्र 14 से लेकर 15 साल तक का है और सभी परसाबाजार थाना क्षेत्र के है, जो स्कूल से ट्रेन पकड़ कर पुनपुन स्नान करने आये थे. डूबने वालों का नाम गौरव कुमार 15 वर्ष बोधाचक कुरथौल परसाबाजार और अभिषेक 14 वर्ष एतवारपुर परसाबाजार बताया जा रहा है.

छात्रों के डूबने की खबर मिलते ही परिवार में मचा कोहराम

डूबने वाले छात्रों में परसा बाजार के लालू पथ इतवारपुर निवासी दिलीप कुमार सिंह के 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार एवं संपतचक के बोधाचक के रहने वाले गौरव कुमार उम्र (15वर्ष ) के रूप में जानकारी मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया. मृतकों के परिजन रोते बिलखते हुए पुनपुन के रैदास मंदिर जाहिदपुर नदी घाट के पास पहुंचे, जहां जहां नहाने के क्रम में हादसा हुआ. वहीं पांच छात्र जो डूबने से बच गए उन्हें स्थानीय नागरिकों ने पकड़ा और पुनपुन थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पांचो छात्रों में सम्पत चक के दरियापुर के अमेरिका साव के 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, दरियापुर ममता धाम के सुभाष सिह के 15 वर्षीय आयुष कुमार, दरियापुर के संतोष कुमार के 14 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार, सम्पत चक के सहदलीचक के पप्पू सिह के 13 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं पिपरा के पिन्टू सिह के 12 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार से पुनपुन थाना पुलिस से पूछताछ कर रही है.

दरियापुर मध्य विद्यालय के छात्र…

पुनपुन पुलिस के मुताबिक छात्रों ने बताया कि वे लोग परसा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पड़कर पुनपुन आए थे और जाहिदपुर घाट पर नहाने गए. इस दौरान अभिषेक और गौरव कुमार नदी के तेज धार में डूब गया. इसके बाद सभी बच्चे डर गए और भागने लगे, जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया. पुनपुन घाट पर पहुंचे मृतक के परिवार वाले रोते हुए बताए कि बच्चों ने स्कूल जाने तो कोई कॉपी किताब लाने की बात कह कर घर से निकले और परिवार वालों को बिना बताए पुनपुन नदी में नहाने चले गए. घटनास्थल पुनपुन नदी घाट पर मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन पुलिस से बच्चों को खोजने की गुहार लगा रहे थे. देर शाम तक पुलिस और परिजन एनडीआरएफ की टीम के आने का इंतजार कर रहे थे.

जमुई में पानी में डूबने से आठ वर्षीया बच्ची की मौत

जमुई स्थित ढोंढरी पंचायत के गोरबा मटिहाना गांव के समीप जोरिया में बने छिलका के पानी में स्नान के दौरान एक आठ वर्षीया बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. मृतक बच्ची की पहचान मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करीकोल गांव निवासी विनोद चौधरी की बेटी सोनाली कुमारी (8) के रूप में हुई है. सोनाली ढोंढरी पंचायत के गोरबा मटिहाना गांव स्थित अपने नाना तुलसी चौधरी के घर घूमने आयी थी.

Also Read: Bihar Politics: सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात, बिहार में फिर बढ़ी सियासी हलचल

बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया

मंगलवार को वह अपनी नानी के साथ गांव के समीप जोरिया में बने छिलका पर स्नान के लिए गयी थी. जब सोनाली की नानी कपड़ा धोने में व्यस्त थी तब वह स्नान करने पानी में उतर गयी. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. कपड़ा धो रही सोनाली की नानी जब उसे नहीं देखा तब वह हल्ला करने लगी. हल्ला सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और पानी से बच्ची को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सोनाली की मौत से उसके नानी घर के लोगों के चीत्कार करने लगे. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें