पटना में नंबर प्लेट के कारण बुरे फंसे दो दर्जन से अधिक लोग, जानिए क्यों दर्ज हुआ केस

Patna News: पटना में चालान से बचने के लिए वाहन की नंबर प्लेट छिपाने का प्रयास करना 25 लोगों को महंगा पड़ गया. इन सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

By Anshuman Parashar | January 2, 2025 5:26 PM
an image

Patna News: पटना में चालान से बचने के लिए वाहन की नंबर प्लेट छिपाने का प्रयास करना 25 लोगों को महंगा पड़ गया. इन सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इन पर BNS 2023 की धारा के तहत कार्रवाई हुई है, जिसमें तीन से सात साल तक की सजा का प्रावधान है. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने इसकी पुष्टि की है.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया वीडियो

पटना ट्रैफिक पुलिस ने कुछ युवकों से माफी मंगवाई और उनके माफी मांगने का वीडियो भी जारी किया. मनीष नामक युवक ने स्वीकार किया कि उसने चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट पर टेप चिपका दिया था. पुलिस ने उसे नोटिस भेजकर गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स प्रस्तुत करने को कहा. भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत देकर उसे छोड़ा गया.

थानों में दर्ज हुए केस

पटना के विभिन्न थानों में इन मामलों को लेकर केस दर्ज किए गए हैं
• गांधी मैदान थाना: 4
• खगौल: 2
• कंकड़बाग: 2
• पाटलिपुत्र: 2
• जक्कनपुर: 1
• पत्रकार नगर: 1
• फुलवारी शरीफ: 3
• दानापुर: 2
• नौबतपुर: 1
• दीदारगंज: 1
• नदी थाना: 1
• पीरबहोर: 2
• बुद्धा कॉलोनी: 1
• शास्त्री नगर: 1
• अगमकुंआ: 1

चालान से बचने के लिए छुपाई नंबर प्लेट

एक अन्य आरोपी सुमित कुमार ने बताया कि चालान से बचने के लिए उसने भी अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट छिपा दी थी. ट्रैफिक एसपी कार्यालय से उसे नोटिस मिला, जिसके बाद उसने गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स दिखाए. पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया.

ये भी पढ़े: तेज रफ्तार पिकअप ने ली युवक की जान, अग्निवीर जवान घायल, आक्रोशित लोगों का सड़क जाम

सख्त कार्रवाई का संदेश

ट्रैफिक पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए साफ कर दिया है कि चालान से बचने के लिए कानून तोड़ने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे. साथ ही लोगों को भविष्य में ऐसी गलती न करने की सलाह दी गई है.

Exit mobile version