Patna News: शराब के नशे में पति करता था पिटाई, परेशान पत्नी ने खाने में मिलाया जहर, मौत

Patna News: राजधानी पटना के खीरमोर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में पत्नी ने पति को जहर देकर मार डाला. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पति शराब पीकर पत्नी से विवाद करता था.

By Abhinandan Pandey | December 20, 2024 3:01 PM
an image

Patna News: राजधानी पटना के खीरमोर थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में पत्नी ने पति को जहर देकर मार डाला. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों ने आरोपी महिला पर हत्या का केस दर्ज कराया है. मृतक की पहचान खानपुरा टारी टोला के 35 वर्षीय जितेंद्र मांझी के रूप में हुई है. सात साल पहले दोनों की शादी हुई थी. दोनों के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जितेंद्र मांझी अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था. पत्नी से अक्सर मारपीट करते रहता था. इसी विवाद में पत्नी ने वारदात को अंजाम दिया है.

विवाद के बाद पत्नी ने दिया जहर

मृतक के परिजनों ने बताया कि जितेंद्र का उसकी 31 वर्षीय पत्नी बेलमती देवी से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद गुस्से में उसने खाने में जहर मिला दिया. खाना खाते ही जितेंद्र की तबीयत बिगड़ गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने PMCH रेफर कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से जितेंद्र की पत्नी मौके से फरार हो गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां आ गईं बिहार, होगा एक लाख करोड़ से अधिक का निवेश

पुलिस ने क्या कहा?

थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में खाने में जहर मिलाने की बात फिलहाल सामने आई है. मृतक के भाई ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Exit mobile version