यूपीआइ से ट्रांजेक्शन में पटना नंबर वन
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआइ से ट्रांजेक्शन में लगातार वृद्धि हो रही है.देश में हर महीने तकरीबन 20 अरब यूपीआअइ ट्रांजेक्शन हो रहा है.
संवाददाता, पटना यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआइ से ट्रांजेक्शन में लगातार वृद्धि हो रही है.देश में हर महीने तकरीबन 20 अरब यूपीआअइ ट्रांजेक्शन हो रहा है. बिहार में अगस्त महीना में करीब 11.21 मिलियन ट्रांजेक्शन यूपीआइ से हुआ है.यदि राज्य के अंतर जिलों की बात करें तो यूपीआइ से सबसे अधिक ट्रांजेक्शन पटना जिला में हुआ है. अगस्त में पटना में करीब 2.05 मिलियन ट्रांजेक्शन यूपीआइ से हुृआ .जबकि दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर, तीसरे स्थान पर पश्चिमी चंपारण और चौथे स्थान पर वैशाली है. इन जिलों में क्रमश: 0.58, 0.56 और 0.55 मिलियन ट्रांजेक्शन हुआ. यूपीआइ के बढ़ते ट्राजैक्शन ने डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन की रफ्तार को कम कर दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2020 में डेबिट कार्ड से कुल खर्च 2.81 ट्रिलियन था, जो कि जुलाई 2023 में बढ़कर 3.15 ट्रिलियन हो गया. कम हो रहा है एटीएम ट्रांजेक्शन प्रचलन में कुल मुद्रा के मूल्य के संदर्भ में 500 रुपये के नोट की हिस्सेदारी 31 मार्च, 2024 तक बढ़कर 86.5 फीसदी हो गयी, जो मार्च 2020 में 60.8% और मार्च 2023 में 77.1 % थी. महानगर व शहर से लेकर छोटे बाजार व गॉव तक पेटीएम पेमेंट तथा गूगल पे राशि लेन-देन का एक पसंदीदा विकल्प बन चुका है. जिसके कारण रिक्शाचालक से लेकर सब्जी विक्रेता भी अब डिजिटल ट्रांजेक्शन कर रहे हैं ,जिसका एटीएम ट्रांजेक्शन पर प्रभाव पड़ रहा है. -डीएन एन त्रिवेदी, पूर्व संयुक्त सचिव, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन अगस्त महीने में यूपीआइ से ट्रांजेक्शन जिलाट्रांजेक्शन पटना2.05 मुजफ्फरपुर0.58 पश्चिम चंपारण0.56 वैशाली0.55 सभी जिलों में कुल11.21
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है