पटना में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं मास्क को लेकर अब सड़कों पर सख्ती बढ़ा दी गयी है. जांच अभियान के क्रम में रविवार को बिना मास्क लगाये घूम रहे 622 लोगों से 31,100 रुपये जुर्माना राशि की वसूली की गयी.(फोटो-सरोज)
पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर मास्क चेकिंग करने धावा दल तैनात दिखी. वाहन चालक से लेकर पैदल चल रहे लोगों के मास्क चेक किये जा रहे थे.अब तक 1,70,400 की जुर्माना राशि की वसूली की जा चुकी है. पटना सदर अनुमंडल में अब तक 14,700, दानापुर अनुमंडल अंतर्गत 20100 रुपये, पटना साहिब में 4250 रुपये वसूले गये.(फोटो-सरोज)
जिन वाहनों में चालक या सवारी बिना मास्क के बैठे दिख रहे हैं उन्हें रोककर मास्क नहीं पहनने के बदले जुर्माना भरवाया जा रहा है. बाढ़ अनुमंडल में 5800 रुपये, पालीगंज अनुमंडल में 6500रुपये, मसौढ़ी अनुमंडल में 10250 रुपये, जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा 1,05,150 रुपये जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा 3650 रुपये की वसूली की गयी है.(फोटो-सरोज)
पटना की सड़कों पर धावा दल उतर चुकी है. लोगों से अपील किया जा रहा है कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए वो मास्क जरुर पहनें. लोगों का चालान भी काटा जा रहा है. वाहनों में भी मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया. (फोटो-सरोज)
वाहन चालक अगर बिना मास्क के दिख रहे हैं तो उन्हें केवल समाझा ही नहीं जा रहा बल्कि उठक-बैठक भी लगवाया जा रहा है. अभियान के तहत रविवार को वाहनों से 46,400 की जुर्माना राशि की वसूली की गयी है. वाहनों से अब तक 3,69,900 रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गयी है.(फोटो-सरोज)
पटना में संक्रमण तेजी से फैला है लेकिन लापरवाही से लोग बाज नहीं आ रहे. बिना मास्क लगाये धड़ल्ले से सड़कों पर घूम रहे हैं. (फोटो-सरोज)
ऑटो चालकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. वहीं अगर सवारी बिना मास्क के ऑटो में बैठे दिख रहे हैं तो चालकों को इसका जवाब और जुर्माना देना पड़ रहा है. 15 वाहनों को जब्त किया गया है. प्रशासन ने कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क चेकिंग का सघन अभियान लगातार जारी रहेगा
(फोटो-सरोज)
Published By: Thakur Shaktilochan