Loading election data...

Patna : रांची व केरल में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद पटना में अलर्ट, होगी जांच

झारखंड की राजधानी रांची और केरल के अलापुझा जिले में मुर्गों व बत्तखों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने के बाद से पटना जिले में भी इसको लेकर अलर्ट जारी करने का निर्देश जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 8:08 PM

संवाददाता, पटना: पड़ोसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची और केरल के अलापुझा जिले में मुर्गों व बत्तखों में बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने के बाद से पटना जिले में भी इसको लेकर अलर्ट जारी करने का निर्देश जारी किया गया है. यह निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. इसमें सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ (इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस, सीवियर एक्यूट रेस्पायरेटरी) वाले संदिग्ध मरीजों की पहचान कर प्रशासन को सूचना देने को कहा गया है. बर्ड फ्लू को लेकर जारी हुए अलर्ट को देखते हुए अब पशु चिकित्सा विभाग भी एक्शन मोड में दिखेगा. जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पक्षियों के सैंपल एकत्र कर पुष्टि के लिए प्रयोगशाला भेज कर जांच करायेगी.

कोई भी पक्षी मृत या बीमार मिले, तो सूचना दें

सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश्वर कुमार ने कहा कि एवियन इंफ्लूएंजा (एच-5 एन-1) वायरस मुर्गी, बत्तखों और कबूतरों से इंसानों में फैल जाता है. और इसकी रोकथाम के लिए कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, इसलिए जिन पक्षियों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाये जाते हैं, उनको मारना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पटना जिले में अभी बर्ड ब्लू का कोई भी मामला नहीं आया है. हालांकि दूसरे राज्यों में केस मिलने की सूचना मिल रही है. इसे देखते हुए हमारी टीम भी सावधान है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के अलावा प्राइवेट अस्पतालों को भी सूचित कर दिया गया है कि कोई भी एवियन इंफ्लूएंजा (एच-5 एन-1) वायरस मिलता है, तो वह तुरंत सिविल सर्जन कार्यालय को सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version