Patna News: पटना के नौ अंचलों में अगले हफ्ते से शुरू होगी ऑनलाइन रजिस्ट्री
Patna News पटना जिले के चार और जहानाबाद सहित पांच निबंधन कार्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 29 जुलाई, 2024 से ही निबंधन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू है.
Patna News पटना राज्य के निबंधन कार्यालयों में दस्तावेजों एवं विवाह के निबंधन (रजिस्ट्री) की ऑनलाइन व्यवस्था चरणवार लागू की जायेगी. पटना जिले के चार और जहानाबाद सहित पांच निबंधन कार्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 29 जुलाई, 2024 से ही निबंधन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू है. अगले हफ्ते से पटना के नौ समेत 11 नये निबंधन कार्यालयों में भी ऑनलाइन रजिस्ट्री की शुरुआत हो जायेगी. इसको लेकर एक-दो दिन में मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया जायेगा.
पटना सदर छोड़ जिले के सभी कार्यालयों में रजिस्ट्री होगी ऑनलाइन
विभागीय जानकारी के मुताबिक पटना में सदर निबंधन कार्यालय को छोड़ कर जिले के सभी नौ निबंधन कार्यालयों में अगले हफ्ते से ऑनलाइन रजिस्ट्री होने लगेगी. फिलहाल पटना जिले के दानापुर, बिहटा, पटना सिटी और फतुहा में ऑनलाइन व्यवस्था लागू है. नया आदेश लागू होने पर बाढ़, बिक्रम, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ और संपतचक निबंधन कार्यालय के साथ ही पटना के सटे जिलों के ग्रामीण अंचलों में स्थित पांच से छह निबंधन कार्यालयों में भी ऑनलाइन माध्यम से ही दस्तावेजों के निबंधन की शुरुआत हो जायेगी.
ये भी पढ़ें.. Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने राजनीति में क्यों की मुसलमानों की भागीदारी पर चर्चा
सिर्फ गवाही के लिए पक्षकारों की उपस्थिति होगी अनिवार्यऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा को लेकर निबंधन विभाग ने ” इ-निबंधन ” साॅफ्टवेयर विकसित किया है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से आवेदक घर बैठे ही संबंधित इलाके में मॉडल पेपर के माध्यम से दस्तावेजों का लेखन, उसकी फाइलिंग, एमवीआर का वैल्यूएशन और उसमें लगने वाले स्टांप वैल्यू की गणना कर सकेंगे.
इसके साथ ही आवश्यक राशि भी ऑनलाइन ही जमा करायी जा सकेगी. नये साॅफ्टवेयर में डाले गये इ-केवाइसी फीचर के चलते पक्षकारों को बार-बार कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. उनको सिर्फ गवाही के लिए उपस्थित होना होगा. विभागीय सूत्रों के मुताबिक नये साॅफ्टवेयर पर संबंधित डेटा अपलोड करने की प्रक्रिया चल रही है. चरणवार निबंधन कार्यालयों में ऑनलाइन निबंधन कार्यालय की व्यवस्था लागू किये जाने से अनुभवों के आधार पर आने वाली परेशानियों को भी दूर करने में मदद मिल रही है.