13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस व न्यू इयर के लिए दो साल बाद सैर-सपाटे पर निकलेंगे पटना के लोग, टूरिज्म इंडस्ट्री में आयेगी उछाल

क्रिसमस और न्यू इयर सेलिब्रेशन को लेकर पटनाइट्स की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. घुमक्कड़ी के शौकीन लोग दो-तीन साल बाद अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घरों से निकलकर जिंदगी को इंजॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

सुबोध कुमार नंदन: हर तरफ नववर्ष के आगमन को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. कोरोना के दो साल बाद लोग नये साल का जश्न शानदार अंदाज में मनायेंगे. इस बार धार्मिक पर्यटन स्थलों के प्रति लोगों का रुझान अधिक देखा जा रहा है. खासकर शिव नगरी बनारस और उज्जैन में नव वर्ष सेलिब्रेट को लेकर कई लोगों ने पहले से बुकिंग करा रखी है. क्योंकि बनारस और उज्जैन को केंद्र सरकार ने अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधा के साथ इसे कायाकल्प कर आध्यात्मिक नगरी में बदल दिया है. ऐसे में अब ये जगह केवल धार्मिक आस्था का ही केंद्र नहीं बल्कि धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में भी जाना जाने लगा है. यही वजह है कि अब युवा वर्ग भी इन स्थलों पर जाने का प्लान कर रहे हैं.

नवविवाहित जोड़े जायेंगे दुबई व थाइलैंड

बड़ी संख्या में राजधानी के लोग अपने परिवार के साथ बफिर्ली वादियों के साथ-साथ समुद्र तट की सैर करना चाहते हैं, ताकि नववर्ष को यादगार बनाया जा सके. खासकर नवविवाहित जोड़े नववर्ष के मौके पर हनीमून मनाने के लिए दुबई, नेपाल, थाइलैंड, सिंगापुर आदि जगहों पर जाने के लिए प्री बुकिंग कर चुके हैं. वहीं कुछ लोग राजगीर, वैशाली, नालंदा, बोधगया की सैर करेंगे.

एक हजार लोग जायेंगे विदेश

टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी संचालकों की मानें तो पटना जिले के विभिन्न इलाके से इस बार देशभर में लगभग सात हजार से अधिक और विदेशों में एक हजार से अधिक लोग नववर्ष मनाने के लिए जायेंगे. इसके लिए अधिकांश लोगों ने पहले ही बुकिंग करा ली है. पटना से देश में घूमने वालों की पहली पसंद गोवा, शिमला, मनाली,केरला और कश्मीर है. वहीं विदेश में दुबई के साथ-साथ सिंगापुर,नेपाल और थाइलैंड जैसे डेस्टिनेशन पसंदीदा पर्यटन स्थल है.

टूरिज्म इंडस्ट्री में 50% का होगा इजाफा

कोरोना महामारी के दो वर्ष टूर व ट्रैवल पर पूरी तरह से रोक लगी हुई थी. संचालकों की मानें तो इसमें लगभग 50 फीसदी तक इजाफा हो चुका है. इस बार होटल्स और फ्लाइट्स के रेट थोड़े से ज्यादा हैं, लेकिन टूरिज्म इंडस्ट्रीज के लिए ये सीजन काफी अच्छा रहेगा. देव दर्शन ट्रिप के निदेशक अजय सिंह ने बताया कि इस बार नववर्ष को लेकर बनारस और उज्जैन की बुकिंग काफी अधिक हुई है. दो दिन बनारस पैकेज टूर के तहत एक रात और दो दिन के लिए प्रति व्यक्ति 4500 रुपये का खर्च आ रहा है. इसमें थ्री स्टार होटल और साथ में ब्रेकफास्ट ओर डिनर शामिल है. वहीं महाकालेश्वर ओमकारवेश्वर देव दर्शन के लिए विशेष टूर पैकेज है. दो रात और तीन दिन के प्रति व्यक्ति 5500 रुपये है. इसमें ब्रेकफास्ट, डिनर, साइट सीन के लिए टिकट भी शामिल है.

यहां भी लोग सेलिब्रेट करेंगे नया साल

राजधानी पटना में कई ऐसे डेस्टिनेशन हैं, जहां लोग नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए जायेंगे. इनमें से इको पार्क, गोलघर पार्क, बुद्ध स्मृति पार्क, संजय गांधी बायोलॉजिकल गार्डन पार्क और गांधी मैदान खास है. इसके अलावा कई लोग हनुमान मंदिर, तख्त श्री हरमंदिर साहिब, बड़ी और छोटी पटनदेवी, पंच मुखी हनुमान मंदिर अपने परिवार और दोस्तों के साथ जायेंगे. वहीं कई लोग राजगीर, नालंदा, बोधगया, मनेर शरीफ, बराबर की गुफाएं, वैशाली, रोहतासगढ़ का रुख करेंगे.

एक नजर में पैकेज की कीमत (रुपये प्रति व्यक्ति)

  • बिहार : ~15 हजार (थ्री स्टार होटल में चार रात के लिए)

  • झारखंड : ~15 हजार (थ्री स्टार होटल में चार रात के लिए)

  • ओडिसा : ~15 हजार (थ्री स्टार होटल में चार रात के लिए)

  • त्रिपुरा : ~16 हजार (थ्री स्टार होटल में चार रात के लिए)

  • वेस्ट बंगाल : ~16 हजार (थ्री स्टार होटल में चार रात के लिए)

  • सिक्किम : ~16 हजार(थ्री स्टार होटल में चार रात के लिए)

  • गोवा : ~20 हजार (थ्री स्टार होटल में चार रात के लिए)

  • नेपाल पैकेज – ~15हजार (पांच रात छह दिन)

  • पटना -चित्तवन-काठमांडू -पोखरा -पटना ट्रेवल इनोवा से चित्तवन जंगल सफारी, मनोकामना मंदिर दर्शन, पशुपतिनाथ दर्शन काठमांडू, पोखरा परिभ्रमण. पांच नाश्ता पांच रात्रि भोजन होटल में एसी होटल.

लोगों ने करा रखा है अग्रिम बुकिंग

विजिट बिहार डेस्टिनेशन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रकाश चंद्र ने बताया कि पिछले दो वर्षों के बाद इस बार पर्यटन क्षेत्र को काफी अच्छे कारोबार की उम्मीद है. वर्तमान में पर्यटकों का रुझान नयी जगहों पर ज्यादा है. आज के समय मे पर्यटक इंटरनेट के माध्यम से कई नये जगहों पर जाने के लिए अग्रिम बुकिंग करवा रहे है.

क्रूज की बुकिंग हुई

आद्विक हॉस्पिटैलिटी के निदेशक अभिषेक तिवारी ने बताया कि लोग नये साल का जश्न मनाने के लिए केरल, गोवा, राजस्थान के लिए ज्यादा उत्साहित हैं. बड़ी संख्या में लोग नेपाल के पोखरा और काठमांडू के लिए भी बुकिंग कर रहे हैं. सिंगापुर, दुबई, थाइलैंड से चलने वाली क्रूज की बुकिंग लगभग दो महीने पहले समाप्त हो गयी है.

लोगों में है काफी उत्साह

पुषण टूर एंड ट्रेवल्स के राकेश कुमार बताते हैं कि नये साल के लिए अधिकांश लोग गोवा, अंडमान, कश्मीर, केरल, शिमला, मनाली आदि स्थलों की बुकिंग करा रहे हैं. इस बार शहर से बाहर नया साल सेलिब्रेट करने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. खासकर नव विवाहित जोड़े नेपाल को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं.

कम बजट में तैयार है बिहार का टूर

योर्स ट्रैवल के निदेशक सुमन सुप्रीत बताते हैं कि मध्म वर्ग के लोग नववर्ष को लेकर काफी उत्साहित होते है. लेकिन उनका बजट कम होता है. फिर भी परिवार के साथ किसी सुरक्षित और रोमांच वाले स्थान पर जाना अधिक पसंद करते है. ऐसे लोगों के लिए उनके बजट के अनुसार पैकेज टूर तैयार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें