22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार टेरर मामला: इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की अलग विंग रख रही नजर, कई संदिग्ध फोन नंबर भी रडार पर!

पटना के फुलवारीशरीफ टेटर मामले की जांच अब एनआइए के हाथ में गयी है. गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में एकसाथ छापेमारी शुरू की गयी. वहीं इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की निगरानी काफी तेज हो गयी है.

पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मामले में एक तरफ जहां एनआइए की जांच तेज हो गयी है वहीं रोजाना नये-नये खुलासे भी हो रहे हैं. गुरुवार को एनआइए ने बिहार के कई जिलों में एकसाथ ताबड़तोड़ छापेमारी की है. कुछ दिनों पहले फुलवारीशरीफ से देशविरोधी गतिविधि चलाने वाले कुछ साजिशकर्ता दबोचे गये तो पूछताछ में अब बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग से विंग बनाइ गयी है. सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाकर रखी गयी है.

आरोपित के फोन से कई अहम राज बाहर

बिहार टेटर मामले में अब एनआइए अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले के तार अब दूसरे राज्यों से भी जुड़ते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आए आरोपित के फोन से कई अहम राज बाहर आए हैं. कई संदिग्धों के नंबर उसके फोन से मिले हैं. इन नंबरों का डिटेल अब निकाला जा रहा है. इन नंबरों में कई बिहार के बाहर के भी नंबर हैं. ये नंबर आरोपित की गिरफ्तारी के बाद से बंद कर लिये गये हैं.

भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की मंशा

बिहार से देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम दिये जाने की तैयारी चल रही थी. इसका पर्दाफाश हुआ तो मिशन 2047 के बारे में भी पता चला. जिसमें भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की मंशा लिये उसकी तैयारी की जा रही थी.

Also Read: Patna PFI Case: फुलवारी मॉड्यूल की पड़ताल में दरभंगा पहुंची NIA की टीम, कई जगहों पर चल रही छापेमारी
इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की नजर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसमें सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा था. इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट व मैसेज वायरल करने की बात जब सामने आयी तो बिहार के डीजीपी ने इसपर बयान दिया. उन्होंने कहा कि इसकी देखरेख करने के लिए एक अलग विंग बनायी गयी है.

एनआइए की ताबड़तोड़ छापेमारी

बता दें कि फुलवारीशरीफ में आतंक की साजिश रच रहे आरोपित पकड़ाये तो मामला गंभीर मिला. पटना पुलिस की जांच के बाद इस मामले में एनआइए की एंट्री हुई. इस बीच गुरुवार को एनआइए ने बिहार के कई जिलों में एकसाथ छापेमारी शुरू कर दी. पटना, दरभंगा, अररिया, किशनगंज, नालंदा, मोतिहारी में छापेमारी की सूचना सामने आयी है. जिसके बाद पूरे बिहार में हड़कंप है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें