राज्य पिकलबाॅल प्रतियोगिता में पटना के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
बिहार पिकलबाॅल संघ तत्वावधान में पटना के संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को 9वीं बिहार राज्य सब जूनियर, जूनियर, सीनियर पिकलबाॅल चैंपियनशिप का आगाज हुआ.
पटना. बिहार पिकलबाॅल संघ तत्वावधान में पटना के संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को 9वीं बिहार राज्य सब जूनियर, जूनियर, सीनियर पिकलबाॅल चैंपियनशिप का आगाज हुआ. अंडर-19 बालक वर्ग के एकल के उद्घाटन मैच में रोहतास के रिशु राज गुप्ता ने जीत दर्ज की. पटना के अनुराग कुमार ने रोहतास के आशीष को 11- 03, 11- 04, रौनक ने अभिजीत गुप्ता को 11- 05, 11- 06, राजीव ने पीयूष गुप्ता को 13- 11, 15- 13 से पराजित किया. पुरुष वर्ग के ओपन इंटरमीडिएट पुरुष वर्ग में पटना के अंकित रंजन ने मधुबनी के राकेश कुमार को 11- 03, 11- 05 से और पटना के ऋषि रौशन को 11- 00, 11- 00 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पटना के अनुकुल सिंह ने जमुई के दिव्यांशु को 11- 02, 11- 04 से, पटना के चंदन कुमार ने जमुई के रिशी राज को हराया. जमुई के रिशी राज ने पटना के रवि रंजन को 11- 09, 11- 08 से मात दी. बालक वर्ग के युगल में पटना के आदित्य गुप्ता और रौनक कुमार ने पटना के आमिर बाबू और सोनू कुमार को 11- 05,11- 03 से और रोहतास के रिशु गुप्ता और राजीव कुमार ने पटना के विकाश कुमार और साहिल कुमार को 11- 05,11- 03 से, पटना के रौनित राज और अनुराग कुमार ने सीतामढ़ी के प्रिंस कुमार और रवि कुमार को 11- 08,,13- 11 से, रोहतास के पीयूष गुप्ता और आशीष कुमार पटना के शिवा कुमार और समीर कुमार को 11- 07,11- 08 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है