11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय इ स्पोर्ट्स में पटना के खिलाड़ियों का रहा जलवा

बिहार में पहली बार 29 और 30 नवंबर को आयोजित 'बिहार इंटर स्कूल और इंटर कॉलेज इ स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024' का शनिवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में समापन हुआ़

पटना़ बिहार में पहली बार 29 और 30 नवंबर को आयोजित ”बिहार इंटर स्कूल और इंटर कॉलेज इ स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024” का शनिवार को पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में समापन हुआ़ पदक विजेता खिलाड़ियों और टीमों को मुख्य अतिथि खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी ने ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित. इस मौके पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बिहार बहुत तेजी से खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है़ राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार हर सम्भव सहयोग और प्रयास कर रही है़ हमारा लक्ष्य है गांव गांव तक खेल को पहुंचाना और गांव की प्रतिभा को तराश कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना़ इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 75 हजार और तृतीय स्थान पाने वाली टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. व्यक्तिगत वर्ग में विजेता को 40 हजार, दूसरे स्थान आने वाले को 20 हजार और तीसरा स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. बीजीएएआइ, इए एफसी 24, रियल क्रिकेट 24 और इ चेस खेलों में प्रतियोगिता हुई.

इस प्रतियोगिता में राज्य के 40 स्कूल के 110 खिलाड़ी और 31 कॉलेज के 100 खिलाड़ी शामिल हुए़ इस प्रतियोगिता में सफल खिलाडियों को बेहतर प्रशिक्षण द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जायेगा ताकि वे ओलिंपिक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत सकें. बिहार देश का पहला राज्य है जहां इ स्पोर्ट्स की आधिकारिक तौर राज्य स्तर की प्रतियोगिता करायी गयी है.

खेलों की विजेता टीम

बीजीएमआइ :

मुंगेर को स्वर्ण, पटना को रजत, मगध को कांस्य पदक.

चेस :

दरभंगा के अमृत रौनक को स्वर्ण, तिरहुत के पवन सिंह को रजत और पटना के हर्ष सहाय को कांस्य पदक.

एफसी 24 :

पटना के रूद्रांक रॉय को स्वर्ण, पटना के अभिनव सिन्हा को रजत, पटना के आदर्श रॉय को कांस्य पदक.

आरसी 24 :

मगध के मोहम्मद सदाफ नदीम को स्वर्ण, तिरहुत के गोल्डन कुमार को रजत, दरभंगा के पप्पू कुमार प्रियदर्शी को कांस्य पदक.

विजेता स्कूल :

बीजीएमआइ : पटना के शिवम स्कूल को स्वर्ण, देवरिया के मैकडोनाल्ड हाइ स्कूल को रजत, औरंगाबाद के देव पब्लिक हाइ स्कूल को कांस्य पदक.

चेस :

भागलपुर के दिशा न्यूक्लियस स्कूल के उत्कर्ष राज को स्वर्ण, पटना के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के अंकेश कुमार भारद्वाज को रजत, पटना के संत माइकल हाइ स्कूल के अक्षत सिंह को कांस्य पदक.

एफसी 24 :

पटना के शिवम स्कूल के वैभव सिन्हा को स्वर्ण, पटना के संत माइकल हाइ स्कूल के केशव कुमार शांडिल्य को रजत, पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल के तानव राज को कांस्य पदक.

विजेता कॉलेज : बीजीएमआइ :

जीडी कॉलेज, बेगूसराय को स्वर्ण, जगजीवन कॉलेज को रजत, नालंदा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को कांस्य पदक.

चेस :

आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर को स्वर्ण, पटना यूनिवर्सिटी दरभंगा को रजत, पटना कॉलेज पटना को कांस्य पदक.

एफसी 24 :

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, गया को स्वर्ण, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना को रजत, नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी, सीवान कांस्य पदक.

आरसी 24 :

संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, समस्तीपुर को स्वर्ण, मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को रजत, टीएनबी कॉलेज, भागलपुर को कांस्य पदक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें