Loading election data...

पीएनबी डकैती : आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दूसरे जिलों में शुरू की छापेमारी

पीएनबी के अनिसाबाद शाखा में डकैती मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पटना के अलावा दूसरे जिलों में छापेमारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2020 8:05 AM

पाटना : हरनीचक स्थित पीएनबी के अनिसाबाद शाखा में डकैती मामले में फरार चल रहे तीनों आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पटना के अलावा दूसरे जिलों में छापेमारी शुरू कर दी है. एसआइटी में शामिल पुलिस अधिकारियों ने रविवार को वैशाली, गोपालगंज व जहानाबाद जिले में छापेमारी की. बताया जा रहा है कि फरार आरोपित पुलिस से बचने के लिए संबंधित जिलों में छिपे हुए हैं. पुलिस की मानें तो पकड़े गये मुख्य सरगना अमन कुमार उर्फ सत्यम शुक्ला व प्रफुल्ल कुमार की निशादेही पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

तीनों आरोपितों के नाम व स्थायी पते की जानकारी पुलिस को मिल गयी है. बताया जा रहा है कि फरार आरोपित शहर में किराये का रूम लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी करते हैं. उनके स्थायी निवास पर पहुंच पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. साथ ही रिश्तेदारों के यहां भी पुलिस ने धावा बोला है. गिरफ्तारी के बाद और होगा खुलासा: पुलिस का दावा है कि दो से तीन दिन के अंदर फरार चल रहे सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. इसके बाद पुलिस बैंक डकैती के बाद अन्य मामले जो अभी तक पेंडिंग चल रहे हैं, उसका भी खुलासा करेगी. यहां बता दें कि 22 जून को हरनीचक मोड़ स्थित

पीएनबी के अनिसाबाद शाखा में आठ की संख्या में आये अपराधियों ने 52 लाख 58 हजार रुपये डकैती कर फरार हो गये थे. इसमें पुलिस ने मुख्य आरोपित अमन उर्फ सत्यम शुक्ला, प्रफुल्ल, सोनेलाल, गणेश कुमार उर्फ ननकी समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से लूट के 33 लाख रुपये भी बरामद किये हैं.

Next Article

Exit mobile version