Bihar Crime : पटना पुलिस ने तिवारी गैंग के 6 शातिरों को किया गिरफ्तार, बेगूसराय में मचा रखा था उत्पात

एसएसपी ने बताया कि गिरोह के शातिर घटना को अंजाम देने के लिए अलग-अलग बंट जाते थे. दो लोग बैंक के अंदर रेकी करता था, दो बाहर खड़ा रहता था और दो शातिर पुलिस पर नजर बनाये रहता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2022 11:02 PM

पटना के सचिवालय थाना की पुलिस ने एक ही दिन में तीन छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले तिवारी गैंग को गिरफ्तार कर लिया है. बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र स्थित तिवारी टोला के तिवारी गैंग के छह शातिरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में संजय पांडे, मुकेश पांडे, विकास पांडे, मिट्ठू पांडे, दीपक तिवारी और विवेक तिवारी शामिल है. इन सभी के पास से पुलिस ने स्मैक के साथ चोरी की दो बाइक भी बरामद की है. गिरोह का मुख्य सरगना संजय पांडे है. रविवार को इस मामले का खुलासा एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने किया है. इस गिरोह ने बीते 14 दिसंबर को सचिवालय, एसकेपुरी और गांधी मैदान थाना क्षेत्र में लगभग साढ़े पांच लाख रुपये की छिनतई की थी.

बैंक में नहीं चला ब्लेड, तो बाहरी साथी को देता था सूचना

एसएसपी ने बताया कि गिरोह के शातिर घटना को अंजाम देने के लिए अलग-अलग बंट जाते थे. दो लोग बैंक के अंदर रेकी करता था, दो बाहर खड़ा रहता था और दो शातिर पुलिस पर नजर बनाये रहता था. उन्होंने बताया कि बैंक में रह रहे दोनों शातिर हाथ में ब्लेड लिये रहता था. पैकेट या बैग से पैसा गायब करने में अगर असफल हो जाता तो वह बाहर खड़े दो शातिरों को हुलिया और बाइक से पहचान करवा उसकी रेकी करने को कहता था. इसके बाद दो अन्य शातिर उस घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

Also Read: Patna Crime: जितेंद्र ने गर्लफ्रेंड को फ्लैट गिफ्ट करने के लिए लूटे थे 30 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

फेरी वाला कह शातिर अलग-अलग लेते थे शरण

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सभी छह अपराधी अपना ठिकाना रामकृष्णानगर, मुसल्लहपुर और सचिवालय आदि इलाको में एक सप्ताह के लिए ही कमरा लेते थे. ये लोग कमरा लेने के लिए खुद को फेरी वाला बताते थे. इसके बाद उस थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देने के बाद ठिकाना बदल फरार हो जाते थे. पुलिस ने गैंग के पास एक लाख से अधिक रुपये भी बरामद किये हैं.

Next Article

Exit mobile version