शराब लाने में रोक-टोक से परेशान माफिया की पत्नी ने करवा दी कारोबारी की हत्या, पटना पुलिस ने 7 को दबोचा

पटना पुलिस ने तिल तेल व्यापारी प्रमोद बागला की हत्या में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. शराब लाने में टोका-टोकी करने के कारण शराब माफिया की पत्नी ने सुपारी देकर हत्या करवा दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2022 9:41 AM

पटना सिटी. चौक थाना पुलिस ने तिल तेल व्यापारी प्रमोद बागला की हत्या में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी अमित शरण ने बताया कि कांड के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि शराब माफिया जयकांत की पत्नी सुमन देवी के इशारे पर दहशत फैलाने के लिए हत्या की गयी है. इस मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

डीएसपी के अनुसार गिरफ्तार लोगों में मोनू पटेल, धीरज कुमार, राकेश कुमार, रतन यादव, विक्की कुमार, कुंदन कुमार उर्फ चिटू और अजीत कुमार है. थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पांच मोबाइल बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान में जजक टोली निवासी मोनू पटेल को गिरफ्तार किया गया, तब उसने घटना में शामिल अपराधियों के नाम व पता बताया.

शराब को लाने में टोका-टोकी से था परेशान :

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शराब को लाने में टोका-टोकी से परेशान होकर पांच लाख रुपये देकर हत्या की साजिश रची गयी थी. डीएसपी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस बिंदु पर भी जांच पड़ताल की जा रही है. थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में अजीत के खिलाफ चौक व खाजेकलां थाना में नौ मामला, कुंदन उर्फ चिटू के खिलाफ चौक व खाजेकलां में छह मामला, विक्की के खिलाफ गोपालपुर व मालसलामी में दो मामला, रतन यादव के खिलाफ चौक व आलमगंज में दो मामला, मोनू पटेल के खिलाफ गांधी मैदान, चौक, आलमगंज, बाइपास व फतुहा में 15 मामले दर्ज हैं.

Also Read: पटना में जदयू नेता दीपक मेहता हत्याकांड का खुलासा, मर्डर की वजह आयी सामने, हत्या से मचा था बवाल…
नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

हालांकि पुलिस की गिरफ्त से हत्या में नामजद दो अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ गोलू और रंजीत कुमार उर्फ बेलछी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. डीएसपी ने बताया कि नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. 30 मार्च को कारखाना पर आये बदमाशों ने रंगदारी के तौर पर एक हजार रुपया खर्चा मांगा था. इसके बाद व्यापारी प्रमोद बागला ने बदमाशों को डांटा और कारखाना से बाहर कर दिया था. इसी पर गोली मार कर हत्या कर दी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version