बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी पंचायत चुनाव के लिए शराब की मांग अधिक हो गयी है. पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वाहन चेकिंग के दौरान नौबतपुर में पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है. बिक्रम थानाक्षेत्र के वीरपुर गांव के पास भी जब्ती की गई है.
बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. सूबे में आचार संहिता लागू है. लेकिन चुनाव नजदीक आते ही राज्य में शराब की डिमांड भी तेज हो गयी है. प्रशासन ने शराब के खेप के सप्लाई को रोकने के लिए अपनी तैयारी रखी है. वाहन चेकिंग के दौरान राजधानी पटना से सटे नौबतपुर एवं बिक्रम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर शराब से लदी दो ट्रक बरामद की है.
नौबतपुर में पुलिस के द्वारा वाहन चेक किया जा रहा था. इसी दौरान एक ट्रक को संदिग्ध रुप में देखकर उसकी तालाशी ली गई. ट्रक में विदेशी शराब का खेप भरा हुआ था. पुलिस ने शराब लदे ट्रक के साथ ही मौके से ट्रक के चालक एवं उप चालक को गिरफ्तार कर लिया. वही दूसरी घटना बिक्रम थानाक्षेत्र के वीरपुर गांव के पास हुई. जब एक ट्रक में लदे झारखंड निर्मित विदेशी शराब को जब्त किया गया. ट्रक के ड्राइवर और खलासी को भी मौके पर दबोच लिया गया.
दरअसल पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद पुलिस प्रशासन ने अपनी निगरानी तेज कर दी है. शराब को लेकर लगातार क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाये जा रहे हैं. राजस्थान नंबर ट्रक से 498 कार्टून विदेशी शराब नौबतपुर पुलिस ने जब्त किया है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan