Loading election data...

Bihar News: डीजीपी का फर्जी मुहर लेकर सीएम हाउस में बांट रहा था नौकरी, पटना में धराया नटवरलाल

पटना पुलिस के कब्जे में एक ठग आया है जो सीएम हाउस में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को चूना लगाता था. उसके पास से डीजीपी से लेकर एसएसपी तक के मुहर भी बरामद हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 4:09 PM

पटना पुलिस ने एक जालसाज को पकड़ा है जो सीएम हाउस में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने का काम करता था. मुख्यमंत्री आवास में वीडियोग्राफर की नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये ऐंठने वाले अनिल कुमार सिंह को पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने पटना के नेहरूनगर इलाके से दबोच लिया.

मनेर के रहने वाले एक युवक विवेक कुमार को नौकरी देने के नाम पर आरोपित अनिल ने झांसे में लिया. नौकरी के नाम पर उसने विवेक से एक लाख रुपये और एक लैपटॉप ठग लिया. भ्रम में रखकर रुपये ऐंठने के बाद अनिल ने विवेक का फोन रिसिव करना बंद कर दिया तो उसे यह महसूस होने लगा कि नौकरी दिलाने के नाम पर उसे ठग लिया गया है.

अनिल पटना के नेहरु नगर में ही रहता था. बताया जा रहा है कि अनिल को खुद विवेक ने ही सांई मंदिर के पास दबोच लिया और हंगामा करने लगा. इस बीच शोर-शराबा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो अनिल को अपने कब्जे में ले लिया. पूरा मामला जानने के बाद पुलिस को आरोपित के पास से जो मिला वो चौंकाने वाला था.

Also Read: Bihar: बज्जिका और अंगिका के लिए राजद ने उठाई आवाज, कोड देने की मांग को लेकर मनोज झा ने अमित शाह को लिखा पत्र

पुलिस को आरोपित अनिल के पास से कई फर्जी मुहर मिले. उसने डीजीपी, आईजीआईएमएस के मुहर के अलावा दरभंगा एसएसपी के नाम का मुहर लगा कागज भी अपने पास रखा था. डिप्टी सीएम के नाम का एक लेटर पैड भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष के अनुसार, अनिल पर लखनऊ की एक लड़की की छत से फेंककर हत्या करने का भी मामला दर्ज है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version