20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाखंडी बाबा की महिला एजेंट पटना में खोजती है कम उम्र की लड़की, नोटों की बारिश के नाम पर पूजा का खुला पोल

पटना पुलिस के सामने अब फरीदाबाद वाले उस बाबा की करतूतों की पोल खुल रही है जो नोटों की बारिश कराने के नाम पर पूजा कराता है और लड़कियों को झांसे में रखकर उसके सथ दुष्कर्म करता है.

पटना. फरीदाबाद वाले बाबा की करतूत धीरे-धीरे पुलिस की जांच में खुल रही है. इसके साथ ही एक ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें बाबा के साथ ही उसकी एजेंट व गिरफ्तार कर जेल भेजी गयी महिला एजेंट प्रियंका की करतूत की पोल खुल रही है. इससे यह पता चलता है कि प्रियंका बाबा के ग्रुप से जुड़ी हुई थी.

लड़की का जुगाड़ करने का ऑडियो

सूत्रों के अनुसार, ऑडियो में प्रियंका व एक युवती के बीच में बातचीत है, जिसमें प्रियंका उस युवती को एक लड़की का जुगाड़ करने के लिए कह रही है और इसमें उसे पांच लाख रुपये का मुनाफा होने की जानकारी दे रही है.

पटना के राजाबाजार में भी पूजा का आयोजन करने की तैयारी

इसके साथ ही अगर ऑडियो में कही गयी बातों पर गौर करें, तो पता चलेगा कि फरीदाबाद वाला बाबा पटना के राजाबाजार में भी नोटों वाली बारिश के लिए पूजा का आयोजन करने वाला था और इसके लिए ही कम उम्र, सुंदर व 5.4 फुट लंबाई की लड़की की खोज की जा रही थी.

Also Read: Bihar News: पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह आएंगे बिहार, जानिये किन वजहों से दोनों का हो रहा आगमन
ऑडियो में प्रियंका लड़की का इंतजाम करने कह रही…

ऑडियो में प्रियंका उस युवती को यह कह रही है कि वह बस एक लड़की का इंतजाम कर दे और फिर बाबा नोटों की बारिश करा देंगे. इसमें उसे और लड़की को पांच-पांच लाख रुपये का फायदा होगा. हालांकि इस ऑडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. इधर, राजीव नगर थाने में दर्ज केस के मामले में फरार फरीदाबाद के बाबा को पकड़ने के लिए पटना पुलिस की टीम बनारस और फरीदाबाद जायेगी, क्योंकि उस बाबा का ठिकाना इन्हीं दोनों जगहों पर है.

लड़की को झांसे में रखकर बंधक बनाया, दुष्कर्म करने का मामला

जानकारी के अनुसार, एक लड़की के साथ फरीदाबाद वाले बाबा द्वारा बंधक बना कर एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाने का मामला राजीव नगर थाना पुलिस के सामने आया था. इसमें पीड़िता के बयान के अनुसार, उसे प्रियंका नाम की महिला ने नोटों की बारिश कराने और लाखों रुपये कमाई होने का झांसा देकर फरीदाबाद के बाबा के हवाले कर दिया था और उसने उसके साथ गलत काम किया था.

प्रियंका को पुलिस ने भेजा था जेल

इस बयान के बाद पुलिस ने प्रियंका कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसी बीच एक ऑडियो वायरल हो गया और एक लड़की की नोटों वाली बारिश कराने के लिए होने वाली पूजा के लिए खोजने की बातें सामने आ गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें