बिहार का यह शार्प शूटर अब उगलेगा कई राज, देवघर में एक कुख्यात को भी गोलियों से भूनने का है आरोपी…

बिहार का एक शॉर्प शूटर पिछले दिनों पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसे अब कई थानों की पुलिस रिमांड पर लेगी और कई सवालों के जवाब खंगालेगी. देवघर में भी एक हत्या मामले का वह आरोपी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 24, 2024 2:33 PM

Bihar News: पटना में धराए एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी अनीश को कई थानों की पुलिस अब रिमांड पर लेगी. अनीश शूटर है और कई हत्या मामले में आरोपित है. इनामी कुख्यात अनीश कुमार पर नौबतपुर में 16 केस दर्ज हैं. इसके अलावा उसके ऊपर कंकड़बाग, फुलवारीशरीफ, जानीपुर में भी संगीन वारदात करने के केस दर्ज हैं. झारखंड के देवघर में हत्या का केस भी उसके ऊपर दर्ज है. शुक्रवार को एसटीएफ ने पाटलिपुत्र इलाके से अनीश को गिरफ्तार किया था. अब उसे रिमांड पर लेने की तैयारी है.

शूटर अनीष पर है दो दर्जन केस दर्ज

वहीं बिहार और झारखंड में अनीष पर हत्या के पांच, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गोलीबारी, रंगदारी आदि के दो दर्जन केस दर्ज हैं. अब अनीश को नौबतपुर, कंकड़बाग, जानीपुर, देवघर, फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. अनीश मुचकुन्द शर्मा गिरोह का शार्प शूटर था. मुचकुन्द के मारे जाने के बाद अब वह उज्ज्वल गिरोह का शूटर है.

ALSO READ: Bihar News: तीसरे पति ने सौतेली बेटी को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने उस काली रात की बतायी कहानी…

वकील के चैंबर में अपहरण के आरोपित को गोलियों से भूना

बेऊर जेल से नौबतपुर का कुख्यात अमित कुमार अपहरण के केस में पेशी के लिए देवघर कोर्ट गया था. पेशी के बाद अमित वकील के चैंबर में आया था. इसी दौरान अनीश और उसके गिरोह के अपराधियों ने गोलियों से उसे भून दिया था. उसके बाद से पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी. उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया और गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया.

पटना में 24 घंटे के अंदर 77 अपराधी गिरफ्तार

इधर, पटना पुलिस ने गहन जांच अभियान के दौरान पिछले 24 घंटे में 77 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधी अलग-अलग अपराध में विभिन्न थानों में वांछित थे. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग चेकिंग पोस्ट से 62 गाड़ियों से लगभग सात लाख का चालान काटा है. यह कार्रवाई पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा के आदेश पर किया गया है.

शराब, स्मैक तस्कर भी किए गए गिरफ्तार…

मिली जानकारी के अनुसार, हत्या के आरोप में तीन, हत्या के प्रयास मामले में नौ, पुलिस पर हमला करने के आरोप में तीन, गंभीर धाराओं में नौ, अविशेष धाराओं में 33, शराब की तस्करी मामले में पांच और शराब पीने के मामले में 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्तौल, चार कारतूस, दो बाइक, 815 ग्राम स्मैक, 284 लीटर विदेशी शराब, 28 लीटर देशी शराब और तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version