Patna News: पटना पुलिस की स्पेशल टीम ने एक अंतर जिला चोर गिरोह के तीन सक्रिय मेंबर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 15 लाख 30 हजार रुपये कैश, 50 लाख रुपये से अधिक के सोने और चांदी के गहने, चोरी में प्रयोग किये जाने वाले औजार और दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. इन आरोपियों की पहचान पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग दर्जी टोला निवासी मोहम्मद अफसर, मोहम्मद शाहरुख और सुलतानगंज थाना क्षेत्र के खान मिर्जा निवासी मोहम्मद समीर उर्फ शनि के रूप में हुई है.
ग्रामीण एसपी ने क्या बताया
फतुहा के डीएसपी ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि हाल ही में बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा और नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के मद्देनजर, वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई थी. स्पेशल टीम ने वैज्ञानिक तरीकों से मामले की जांच की और अंततः अंतर राजा गिरोह के तीन सक्रिय मेंबर को गिरफ्तार किया.
बिहार की खबरों के लिए क्लिक करें
बंद घरों को बनाता था निशाना
विश्वजीत दयाल ने बताया कि राजा गिरोह के मेंबर बंद घरों की रेकी कर चोरी करते थे. उन्होंने बताया कि राजा चोर गिरोह के सदस्य एक दिन में ही कई घरों को निशाना बना लेते थे. ग्रामीण एसपी ने बताया कि चोर गिरोह के मेंबर लगातार बाइक का नंबर प्लेट बदलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
मास्टरमाइंड राजा की तलाश जारी फरार
चोर गिरोह के मुखिया का नाम मोहम्मद राजा है. यह आदतन अपराधी है. राजा अभी फरार चल रहा है. विश्वजीत दयाल ने कहा है कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर मुख्य सरगना समेत गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के DGP का फरमान- मोस्टवांटेड अपराधियों की संपत्ति करें जब्त, फरार कुख्यातों के यहां होगी कुर्की