15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पटना में शराब की होम डिलीवरी करने जा रहे छात्रों को पुलिस ने दबोचा, लग्जरी वाहन को किया गया सीज

Wine home delivery in patna: पटना के कंकड़बाग गोलबंर के पास से पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से शराब की तस्करी करते तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है. वाहन से पुलिस ने दर्जनों कार्टन शराब को बरामद किया है.

Bihar crime: बिहार में शराबबंदी की जमीनी हकीकत क्या है. यह किसी से छिपी हुई नहीं है. राजधानी पटना में तो तस्कर के साथ-साथ अब छात्र भी चंद पैसे की लालच में तस्करी करने लगे है. दरअसल, मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले तीन छात्रों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक तीन छात्र पड़ोसी राज्य झारखंड से शराब लाकर पटना में होम डिलीवरी करने का काम किया करते थे.

लग्जरी वाहन से करते थे शराब की तस्करी

कंकड़बाग पुलिस ने बताया कि तीनों छात्रों की गिऱफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. पुलिस ने बताया कि कंकड़बाग गोलंबर के पास लग्जरी वाहन से शराब की तस्करी करने की सूचना मिली थी. मामले की पुष्टि होने के बाद एक टीम बनायी गयी. जिसके बाद पुलिस ने गोलंबर के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान एक लग्जरी वाहन को जब रोका गया तो, वाहन में दजर्नों शराब के कार्टन रखे हुये थे. जिसके बाद तस्करी में प्रयुक्त वाहन और गाड़ी के अंदर बैठे तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जब गाड़ी में बैठे इन तीनों युवकों से सख्ती से पूछताछ शुरू की तो तीनों ने बताया कि ये छात्र हैं. झारखंड से शराब लाकर बिहार में सप्लाई करने का काम करते थे

शराब माफियाओं के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान

कंकड़बाग थाना प्रभारी ने बताया कि शराब की तस्करी करने वाले तीनों युवक छात्र हैं. गिऱफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. युवकों ने कुछ शराब माफियाओं के नाम बताये हैं. इसके अलावे युवकों ने शराब की तस्करी करने वाले कुछ अन्य छात्रों के नामों को भी बताया है. जिनकी गिऱफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि बिहार शराब बंदी को लेकर समय-समय पर पुलिस अभियान चलाते रहती है. बावजूद शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें