‘आप किसको पकड़े हैं, जानते हैं…आप मुझे ज्यादा देर तक थाने में नहीं रख पायेंगे. एक फोन लगायेंगे न आपकी वर्दी उतरेगी और मुझे छोड़ना पड़ेगा.’ ये बातें नशे की हालत में दो बिल्डरों ने पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस से उस वक्त कही, जब गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ लिया गया.
पकड़े जाने के बाद दोनों बिल्डरों ने पैरवी के लिए लगभग 25 लोगों को फोन किया. किसी ने फोन नहीं उठाया, तो किसी ने शराब की बात सुनते ही फोन काट दिया. जब कहीं बात नहीं बनी, तो मजबूर हो कर दोनों ने पुलिस से कहा, सर हाजत ले चलिए, कोई पैरवी के लिए तैयार नहीं हो रहा. यह पूरा मामला शुक्रवार की देर रात पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास का है.
गिरफ्तार दोनों बिल्डरों में एक शशिशेखर सिंह एसकेपुरी थाना क्षेत्र के कृष्णा अपार्टमेंट के रहने वाला है वहीं दूसरा मनीष मनी समस्तीपुर का रहने वाला है. दोनों किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक बताये जा रहे हैं.
Also Read: पटना सोना लूटकांड: 21 किलो जेवरात अभी भी गायब! पुलिस और कारोबारी संघ के अपने-अपने दावे
दरअसल दोनों केंद्रीय विद्यालय के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे. जब पुलिस पहुंची, तो उससे भी उलझ गये. पैरवी का धौंस दिखाने लगे. इसके बाद पुलिस दोनों को पकड़ कर थाना लायी. जैसे ही पुलिस दोनों को ब्रेथ एनेलाइजर से जांच करने की प्रक्रिया शुरू हुई कि दोनों हाथ जोड़ कर रोने लगे. दोनों माफी मांगने लगे और कहा कि अब से नहीं पियेंगे.
दोनों बिल्डरों द्वारा लगाये पैरवी के बाद करीब पांच से छह लोगों का फोन भी थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती के पास आया. मैनेज करने की बात कही. लेकिन जैसे ही पुलिस ने पैरवी करने वालों पर भी कार्रवाई की बात कही, तो फोन स्विच ऑफ कर लिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों को हाजत में डाला, जिन्हें शनिवार को जेल भेज दिया.
Posted By: Thakur Shaktilochan